हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आपसी भाईचारा और एकजुटता ग्रामीण विकास की मुख्य धुरी है। जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण लोगों को परस्पर तालमेल तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रख कर सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए ताकि गांव के विकास को गति मिले।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों हरनामपुरा और रेवर में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहें थे। हरनामपुरा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने गांव के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की भी घोषणा की। श्री बेदी ने पंचायत राज विभाग द्वारा करीब 32 लाख रुपये की लागत से बनाई गई दो गलियों को लोकार्पण किया और साथ ही 20 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली कश्यप चौपाल तथा 11 लाख 86 हजार रुपये की अनुमानित लागत से गली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री ने अपने दौरे के दौरान लगभग 63 लाख 86 हजार रुपये की उपरोक्त विकास कार्यों के अलावा भी करोड़ों रुपये के अन्य विकास कार्यों की मंजूरी दी। साथ ही इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन सुधार के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर रही है।विकास परियोजनाओं की इस बयार में नरवाना इलाका भी बराबर शरीक रहेगा। सार्वजनिक कार्यों तथा इलाका के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र की जनता ने चुनाव के दौरान उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।