हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी के विकास में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी और विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी। श्री विज आज अंबाला छावनी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में होली के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल के आगमन पर भाजपा नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
विज ने श्री मनोहर लाल के समक्ष अंबाला से चंडीगढ़ तक मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग उठाई, जिस के बनने से लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने अंबाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए 130 करोड़ रुपये स्वीकृत कराने में केंद्रीय मंत्री के सहयोग की सराहना की।
विज ने बताया कि अंबाला छावनी की जनता ने 32 में से 25 पार्षदों को जिताकर अपना समर्थन जताया है। उन्होंने पार्षदों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।