Thursday, March 06, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीआरपीएफ के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से सेवा में निष्पक्षता, निडरता और समर्पण की शपथ लेने का किया आह्वानहरियाणा:वित्तीय वर्ष 2025 -26 का बजट 17 मार्च को सदन में पेश होगा सत्र की अवधि 28 मार्च तक बढ़ाई गई,बीएसी की मीटिंग में होली के चलते हुए लिया गया निर्णयऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर की कार्यप्रणाली जांची ताकि यह नियमित तौर पर चलेमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं की ली समीक्षा बैठकसूचना का अधिकार अधिनियम के तहत उद्योग तथा वाणिज्य विभाग की 42 सेवाएं अधिसूचितआंध्र प्रदेश के एलुरु के पास बस हादसा, 3 की मौत, 20 घायललगता है मां गंगा ने मुझे गोद लिया है', उत्तराखंड के हर्षिल में बोले PM मोदीहरियाणा के हिसार में पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौत
 
Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीआरपीएफ के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से सेवा में निष्पक्षता, निडरता और समर्पण की शपथ लेने का किया आह्वान

March 06, 2025 06:13 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से निष्पक्षता और निडरता से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ लेने का आह्वान किया। उन्होंने उनसे कानून और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने, संवेदनशीलता के साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और परिस्थितियों की परवाह किए बिना सच्चाई, ईमानदारी और समर्पण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग रहने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के 55वें बैच के पासिंग आउट परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सीआरपीएफ अकादमी से आज 2 महिला अधिकारियों सहित कुल 39 प्रशिक्षु अधिकारी कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पास हुए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्र की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये 39 प्रशिक्षु अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा सीआरपीएफ की गौरवशाली विरासत के अनुरूप राष्ट्र की अखंडता, एकता और संप्रभुता में योगदान देंगे। देश की आंतरिक सुरक्षा में अमूल्य योगदान के लिए सीआरपीएफ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने बल को देश की सुरक्षा की रीढ़ बताया। उन्होंने सीआरपीएफ की आधुनिक तकनीकों और प्रशिक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए भी सराहना की, जो क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार पेशेवर और सक्षम अधिकारियों को विकसित करने में मदद कर रही हैं।  मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों को निरंतर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर जोर दिया कि सफलता के लिए निरंतर शिक्षा और पुनः सीखना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सीआरपीएफ आधुनिकीकरण और सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि बल उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सुसज्जित रहे।

प्रशिक्षु अधिकारियों, उनके परिवारों और पूरे सीआरपीएफ को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ये अधिकारी देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की आधी आबादी की शक्ति को पहचानते हुए सशस्त्र बलों में महिलाओं को शामिल करने के ऐतिहासिक निर्णय को भी याद किया। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिसके कारण सशस्त्र बलों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती हुई है। हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को पुलिस बल में सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया है, वर्तमान में राज्य पुलिस में महिलाओं की संख्या 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य निकट भविष्य में इस आंकड़े को बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना है।

सुरक्षा बलों को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित करने के लिए तकनीकी उन्नयन, संसाधन वृद्धि और प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, राज्य ने पूर्व सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए एक समर्पित सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण विभाग की स्थापना की है। हरियाणा के सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों में सेवारत सैनिकों की शहादत की स्थिति में उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाती है। अब तक 415 आश्रितों को नौकरी दी जा चुकी है। इस अवसर पर सीआरपीएफ के महानिदेशक श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीआरपीएफ अकादमी के निदेशक श्री सुनील कुमार झा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा:वित्तीय वर्ष 2025 -26 का बजट 17 मार्च को सदन में पेश होगा सत्र की अवधि 28 मार्च तक बढ़ाई गई,बीएसी की मीटिंग में होली के चलते हुए लिया गया निर्णय ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर की कार्यप्रणाली जांची ताकि यह नियमित तौर पर चले
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं की ली समीक्षा बैठक
सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत उद्योग तथा वाणिज्य विभाग की 42 सेवाएं अधिसूचित हरियाणा के हिसार में पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौत
बजट सत्र से पहले विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने की महामहिम से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का किसानों के हित में बड़ा फैसला हरियाणा: हिमानी हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आज कर सकती है बड़ा खुलासा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की करी अपील
विज की मतदाताओं से अपील - अपने-अपने घरों से, मकान से, दुकान से निकलकर कुछ समय इस पर्व के लिए बिताना चाहिए