Friday, February 21, 2025
Follow us on
 
Delhi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 17 की मौत,कई घायल

February 16, 2025 06:21 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। इसकी 2 वजहें बताई जा रही हैं।

1

. पहला- भारी भीड़ की वजह से लोगों को सफोकेशन हो रहा था, कई लोग बेहोश हुए तो पैनिक क्रिएट हुआ और भगदड़ मची।

2.

दूसरा- प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली ट्रेन के 16 पर आने का अनाउंसमेंट हुआ तो भगदड़ मची।

रेलवे ने क्या कहा: DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा

के मुताबिक, 'बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा थे। यहीं पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी की वजह प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ती गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नं. 1 के पास स्थित एस्केलेटर के पास हालात काफी बिगड़ गए।1. प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. तीनों ही प्रयागराज जाने वाली थीं। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नं. 16 पर आ रही है। सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी।

2. कई लोग टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90% प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट प्लेटफार्म की तरफ भागे। इससे भगदड़ मची। 1,500 से ज्यादा लोगों ने जनरल टिकट खरीदे थे।

3. दो वीकेंड से कुम्भ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया। शनिवार को भी शाम 5 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।'

 

Have something to say? Post your comment
More Delhi News
दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा, आशीष सूद को गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता के साथ छह कैबिनेट मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ दिल्ली: रविंद्र इंद्रराज के बाद कपिल मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिल्ली में रेखा गुप्ता का राजतिलक, आज रामलीला मैदान में नई सीएम का शपथग्रहण प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिरसा समेत दिल्ली में हो सकते हैं 6 कैबिनेट मंत्री AICC मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी, पार्टी के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों संग करेंगे बैठक केजरीवाल और आतिशी को भेजा शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण: दिल्ली BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा ज्ञानेश कुमार ने संभाला ECE का कार्यभार