Wednesday, March 26, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुएसभी जनप्रतिनिधि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए मिशन मोड में कार्य करने का ले संकल्प - मुख्यमंत्रीपंजाब विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पीकर हरिवंद्र कल्याण मिलेबाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे:नायब सैनी, मुख्यमंत्रीऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-साहा रोड पर अम्बाला छावनी सीमा पर स्वागतद्वार निर्माण के लिए 34 लाख रुपए जारी किएरबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां, ताकि किसानों को फसल बेचने में न आए दिक्कत- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीमुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र से किया एक मुश्त निपटान स्कीम-2025 का शुभारंभखेल नीति की वजह से पूरी दुनिया में है हरियाणा का नाम- मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
 
Delhi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 17 की मौत,कई घायल

February 16, 2025 06:21 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। इसकी 2 वजहें बताई जा रही हैं।

1

. पहला- भारी भीड़ की वजह से लोगों को सफोकेशन हो रहा था, कई लोग बेहोश हुए तो पैनिक क्रिएट हुआ और भगदड़ मची।

2.

दूसरा- प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली ट्रेन के 16 पर आने का अनाउंसमेंट हुआ तो भगदड़ मची।

रेलवे ने क्या कहा: DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा

के मुताबिक, 'बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा थे। यहीं पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी की वजह प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ती गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नं. 1 के पास स्थित एस्केलेटर के पास हालात काफी बिगड़ गए।1. प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. तीनों ही प्रयागराज जाने वाली थीं। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नं. 16 पर आ रही है। सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी।

2. कई लोग टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90% प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट प्लेटफार्म की तरफ भागे। इससे भगदड़ मची। 1,500 से ज्यादा लोगों ने जनरल टिकट खरीदे थे।

3. दो वीकेंड से कुम्भ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया। शनिवार को भी शाम 5 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।'

 

Have something to say? Post your comment
More Delhi News
दिल्ली में 16-17 मार्च को कई देशों के खुफिया प्रमुखों की मीटिंग, अजीत डोभाल करेंगे अध्यक्षता दिल्ली: प्रवेश वर्मा के साथ आज करेंगे कई प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे LG और CM पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गोली मारकर शख्स की हत्या PM मोदी से मिले सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष के नामों और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 2 गुटों के बीच गोलीबारी, 5 लोग घायल
दिल्ली:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
दिल्ली:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर की पूजा अर्चना, प्रदेश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की करी कामना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडौली भी मौजूद रहे