Wednesday, February 05, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
आधार कार्ड बनाने वाले कार्यालयों में भी हो शिशु-अनुकूल सुविधाएं-जस्टिस ललित बत्रा मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह,चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे विजेंद्र सिंहऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का आप पार्टी पर तंज "मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता हैदिल्ली में सुबह 11 बजे तक 26.33% मतदान, प्रियंका गांधी ने अपने परिवार के साथ डाला वोटपीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यानप्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे PM मोदी, संगम में लगाएंगे डुबकीनोएडा के कई स्कूलों को मिली बम की धमकीहरियाणा सरकार ने 12 आईएएस ,67 HCS अधिकारियों का किया तबादला
 
Haryana

केंद्रीय बजट से बदलने जा रही है शहरों की तस्वीर , शहरी आवास विकास योजनाओं को गति देने का रोडमैप तैयार

February 05, 2025 06:08 PM
केंद्रीय बजट में शहरों की तस्वीर बदलने को प्राथमिकता दी गई है। ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय केंद्रीय बजट में नई परियोजाओं और राज्यवार योजनाओं के बजट का रोडमैप तैयार करने में जुट गया है। बजट पेश होने के बाद खुद केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को पुरानी परियोजनाओं को गति देने और नई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का लक्ष्य दिया, क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री के साथ बतौर वित्त मंत्री पांच साल हरियाणा का बजट पेश करने और उसे धरातल पर लागू करने का केंद्रीय मंत्री का अच्छा खासा अनुभव है। 
वर्ष 2025-26 के बजट केंद्रीय बजट में ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के कई नए संकल्पों को साकार करने की सार्थक पहल की गई है। इनमें प्रमुख रूप से बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय और परिचालन स्थिरता में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई है। यही नहीं राज्य के भीतर ट्रांसमिशन क्षमता को बढ़ाने के लिए विद्युत क्षेत्र में प्रोत्साहन दिया जाएगा। आगामी पांच वर्षों में देश की विकास क्षमता के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा गया है। 
वहीं देश में बैटरियों के निर्माण को गति देने के लिए लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप, लेड, जिंक और 12 अन्य महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का फैसला लिया गया है, इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट में ईवी बैटरी निर्माण के लिए 35 और पूंजीगत वस्तुओं को छूट की सूची में जोड़ने पर भी मंत्रालय ने इसे गति देने की कवायद शुरू कर दी है। 
 
न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के तहत 20000 करोड़ की मंजूरी 
केंद्रीय बजट में परमाणु ऊर्जा और न्यूक्लियर एनर्जी मिशन को प्राथमिकता दी गई है। लिहाजा, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दोनों संकल्पों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के शुभारंभ के लिए लघु मॉड्यूलर रिएक्टर अनुसंधान एवं विकास के लिए 20,000 करोड़ आवंटन आवंटित किए गए हैं। वहीं 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित लघु मॉड्यूलर रिएक्टर अनुसंधान एवं विकास (एसएमआरएस) को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पूरा करने में ऊर्जा मंत्रालय जुट गया है।
 
एक लाख करोड़ के ‘अर्बन चैलेंज फंड
केंद्रीय बजट में शहरों के विकास को गति देने की प्रतिबद्धता जताई गई है। शहरी विकास को बढ़ाने के साथ बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लाख करोड़ के ‘अर्बन चैलेंज फंड’ की स्थापना की गई है, जो शहरों को विकास केंद्र, रचनात्मक पुनर्विकास  और जल एवं स्वच्छता  जैसी पहलों को लागू करने में मदद करेगा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 30 हजार की सीमा वाले यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 
 
संकल्पों को पूरा करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए : मनोहर लाल
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का कहना है कि केंद्रीय बजट के संकल्पों को पूरा करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शहरीकरण के लाभ हर नागरिक तक पहुंचे बजट में इसकी प्रतिबद्धता जताई गई है। पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना, जिसने पहले ही 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया है, अब और अधिक उन्नत बैंक ऋणों की पहुंच को आसान बनाएगी। वहीं बजट 2025-26 शहरी विकास, आवास और बुनियादी ढांचे में परिवर्तनकारी सुधारों को बढ़ाने के साथ ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत करेगा।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मेरठ के कस्बा सरधना में जाकर चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेंद्र शर्मा के पूज्य पिता, स्व. सूरजमल जी की रस्म पगड़ी में की शिरकत
आधार कार्ड बनाने वाले कार्यालयों में भी हो शिशु-अनुकूल सुविधाएं-जस्टिस ललित बत्रा
मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह,चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे विजेंद्र सिंह
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का आप पार्टी पर तंज "मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता है
हरियाणा सरकार ने 12 आईएएस ,67 HCS अधिकारियों का किया तबादला
हरियाणा:आईपीएस पंकज नैन को मुख्यमंत्री का स्पेशल ऑफिसर लगाया गया,आदेश हुए जारी
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए मीडियाकर्मियों की बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांग पर हिसार- अग्रोहा- सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी देना सहरानीय कदम है- बजरंग गर्ग
हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिला से प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी" - परिवहन मंत्री अनिल विज
हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को, 10 दिन बाद नतीजे, आचार संहिता लागू; ट्रांसफर पर रोक, 8 निगम समेत 35 निकायों में चुनाव