Wednesday, January 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
भारत के राष्ट्रपति महोदया को भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी के लिए डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), चीफ नेशनल कमिश्नर, भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर, हरियाणा द्वारा आमंत्रणपंजाब: बठिंडा में NIA की रेड, आरोपी पर गैंगस्टर हैप्पी पासिया से कनेक्शन का आरोपदिल्ली चुनाव: मिडिल क्लास पर TAX के बोझ को अरविंद केजरीवाल ने बताया 'टैक्स टेररिज्म'दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोगAAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदीआगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्रीसड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती रावडॉक्यूमेंट्री में द्वितीय एवं रील निर्माण में अव्वल रहे जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी
 
Delhi

भारत के राष्ट्रपति महोदया को भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी के लिए डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), चीफ नेशनल कमिश्नर, भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर, हरियाणा द्वारा आमंत्रण

January 22, 2025 03:35 PM
भारत स्काउट्स और गाइड्स, जो युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित एक प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन है, को यह विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ है कि वह भारत के राष्ट्रपति, महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को डायमंड जुबली जंबूरी के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहा है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मणप्पाराई स्थित एसआईपीसीओटी इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित किया जाएगा।
 
डायमंड जुबली जंबूरी, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है, देशभर के लगभग 20,000 स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के 1,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास का उत्सव मनाएगा और “वसुधैव कुटुंबकम”—यानी पूरी दुनिया एक परिवार है—की शाश्वत भावना को दर्शाएगा।
 
हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग ले रहे हैं।
 
डॉ. के.के. खंडेलवाल, जो इस आंदोलन के एक प्रमुख नेता हैं, ने महामहिम राष्ट्रपति को अपनी नवीनतम पुस्तक “ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी” भेंट की। यह पुस्तक बड़े आयोजनों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को समेटे हुए है, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के ज्ञान साझा करने की परंपरा को और समृद्ध करती है।
 
भारत स्काउट्स और गाइड्स ने हृदय से महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह 28 जनवरी, 2025 को शाम 4:00 बजे जंबूरी का उद्घाटन करें या 2 फरवरी, 2025 को शाम 4:00 बजे समापन समारोह में शामिल हों। महामहिम की उपस्थिति “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के मूल्यों को फिर से पुष्ट करेगी और युवाओं को एक विकसित और एकजुट भारत की परिकल्पना में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।
 
भारत स्काउट्स और गाइड्स ने जनवरी 2023 में राजस्थान के पाली में आयोजित 18वें राष्ट्रीय जंबूरी में महामहिम राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति की सराहना की। संगठन उनके निरंतर समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त करता है, जो देशभर के लाखों युवा सदस्यों को प्रेरित करता है।
 
भारत स्काउट्स और गाइड्स राष्ट्रपति भवन से सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है और आश्वस्त है कि महामहिम राष्ट्रपति की भागीदारी इस ऐतिहासिक अवसर के महत्व को बढ़ाएगी और सभी प्रतिभागियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ेगी।


Have something to say? Post your comment
More Delhi News
दिल्ली चुनाव: मिडिल क्लास पर TAX के बोझ को अरविंद केजरीवाल ने बताया 'टैक्स टेररिज्म' दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी हेल्थ की समस्या दूर करेंगे', BJP के संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी करते हुए बोले अनुराग ठाकुर दिल्ली में BJP सरकार बनने पर SC छात्रों को हर महीने मिलेंगे ₹1 हजार', बोले अनुराग ठाकुर दिल्ली चुनाव: केजरीवाल पर लगा नॉमिनेशन में FIR और आय छिपाने का आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव: आज है नामांकन करने की आखिरी तारीख दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो दिल्ली पुलिस ने 17 से 21 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी दिल्ली: LNJP अस्पताल के बाथरूम में छात्रा से दुष्कर्म, टेक्नीशियन पर आरोप