सिने फाउंडेशन एवं विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वृत्तचित्र एवं रील निर्माण प्रतियोगिता -2024 का पुरस्कार वितरण एवं पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में संपन्न हुआ। इसमें जे. सी. बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फ़रीदाबाद के मीडिया विद्यार्थियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार ट्रॉफियां एवं दो सांत्वना पुरस्कार जीतकर अपने विभाग एवं यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो. एस. के तोमर ने कहा कि मीडिया विद्यार्थियों ने सीएमटी में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।