Wednesday, January 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
आगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्रीसड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती रावडॉक्यूमेंट्री में द्वितीय एवं रील निर्माण में अव्वल रहे जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थीहरियाणा के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव, सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी ट्यूबवेल की सप्लाई होगी – अनिल विजअब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाएगा वीटाप्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें की जाएगी स्थापित- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहेल्थ की समस्या दूर करेंगे', BJP के संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी करते हुए बोले अनुराग ठाकुर
 
Haryana

अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाएगा वीटा

January 21, 2025 07:26 PM

सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा है कि वीटा अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाए, ताकि मधुमेह से पीड़ित लोगों को भी इनकी उपलब्धता हो सके। उन्होंने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन को निर्देश देते हुए कहा कि वीटा उत्पादों की संख्या में इजाफा करते हुए उनकी भरपूर ब्रांडिंग करे, ताकि यह उत्पाद जन-जन के दिल में अपनी गुणवत्ता के लिए स्थान बनाएं। उन्होंने जींद के घी की लगातार बढती मांग को देखते हुए प्लांट क्षमता में बढोतरी करने व घी के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

आज हरियाणा सिविल सचिवालय पांचवें तल स्थित कांफ्रेंस कक्ष में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, महाप्रबंधक व 6 वीटा प्लांटों के सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की। तकरीबन दो घंटे चली समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सिलसिलेवार तरीके से वीटा उत्पादों, वीटा प्लांटों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि वीटा उत्पादों की रेंज को बढाया जाएगा, ताकि आमजन को अधिक से अधिक गुणवत्ता से परिपूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकें। मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए शुगर फ्री प्रॉडक्ट बनाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जींद प्लांट के घी की जनता में लगातार बढ रही मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता बढाने के साथ-साथ घी की ब्रांडिंग की जाए। वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की जाए।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि खाद्य उत्पादों की जांच के लिए करनाल में केंद्र सरकार की योजना में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला करनाल के हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस, एग्रो माॅल करनाल में स्थापित की जाएगी। इससे प्रदेश में लघु, सूक्ष्म व बडे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बेहतर तकनीक के साथ खाद्य उत्पादों की जांच समय पर हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढाना है, इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, जीएम एसएस कोहली, संजय सेतिया, सीईओ विशंबर सिंह, चरण सिंह, राकेश काद्यान, नरेंद्र धानिया, सुखदेव राज, कामिनी आदि उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
आगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्री सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव डॉक्यूमेंट्री में द्वितीय एवं रील निर्माण में अव्वल रहे जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी प्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें की जाएगी स्थापित- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया एलान
सभी कार्यकर्ता हर महीने अपने बूथ पर वहां के नागरिकों के साथ सुने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नायब सैनी
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने सेल्फी प्वाइंट पर स्वयं ली सेल्फी, सेल्फी प्वाइंट अम्बाला छावनी में बना आकर्षण का केंद्र
48 साल बाद भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानियों का नही बना पाया इतिहास
चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक हुआ फरार
14 फरवरी को किसानों के साथ सरकार की मीटिंग, डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार