इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग" पर आधारित है, जिसमें पूरे देश से लगभग एक लाख युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान लोक गीत, नृत्य, भाषण, कहानी लेखन जैसी विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 30 युवा प्रतिभागियों तथा ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग‘‘ के 45 युवा प्रतिभागियों का समूह राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस महोत्सव के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ‘‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने" के सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है।