Friday, November 15, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने की घोषणाचुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान, इसमें शामिल हर संकल्प को हम हर हालत में पूरा करेंगे - मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन किया, अब घर बैठे ही जरूरतमंद लोग बी.पी.एल. कार्ड बनवाते हैं- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की चेतावनी, जो भी व्यक्ति कानून तोड़ने का इरादा रखता है, उसे बक्शा नहीं जाएगा राज्य में डीएपी की कोई कमी नहीं है, विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए फैला रहे डीएपी की कमी की अफवाहे – मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री की घोषणा, 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में की जायगी जारीहरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, हंगामा होने के आसारराजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार
 
Haryana

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में रखा शोक प्रस्ताव

November 13, 2024 04:37 PM

हरियाणा विधानसभा के सत्र के पहले दिन सदन में पिछले सत्र और इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।

सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण और श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी पार्टी की ओर से भी शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी। सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह, भूतपूर्व राज्य मंत्री श्री भागी राम, श्री हरि सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य श्री रणधीर सिंह, श्री नरेश यादव, श्री सुभाष चौधरी, श्री राकेश दौलताबाद शामिल हैं।

सदन में पद्म विभूषण श्री रतन नवल टाटा, और स्वतंत्रता सेनानी श्री हरि सिंह के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया। इसके अलावा, 11 अप्रैल 2024 को महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस के पलटने से मारे गए 6 मासूम बच्चों के दुःखद एवं असामयिक निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया गया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की गई।

सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 46 वीर सैनिकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इन वीर शहीदों में जिला गुरुग्राम के गांव भोंडसी के सूबेदार मेजर अनिल कुमार, जिला जींद के गांव निडानी के निरीक्षक कुलदीप कुमार, जिला झज्जर के गांव गुढ़ा के सहायक उप निरीक्षक सत्यवान सिंह, जिला सोनीपत के गांव बढ़खालसा के सूबेदार अजीत, जिला झज्जर के गांव सुंदरहेटी के सूबेदार सतपाल यादव, जिला फतेहाबाद के गांव हांसावाला के नायब सूबेदार मंजीत, जिला हिसार के गांव थुराना के हवलदार सुधीर पानू, जिला रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी के हवलदार मोहित, जिला झज्जर के गांव दूबलधन के हवलदार मंजीत, जिला हिसार के गांव सुलचानी के हवलदार राजकुमार, जिला झज्जर के गांव दूबलधन के हवलदार सुरेन्द्र कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव अचिना हवलदार रामबीर शर्मा, जिला भिवानी के गांव कलिंगा के हवलदार निशांत, जिला पलवल के गांव बामनी खेड़ा के हवलदार सुंदर लाल, जिला भिवानी के गांव सिरसा घोघड़ा के हवलदार संदीप यादव, जिला भिवानी के गांव सोंहासड़ा के हवलदार बलजिंद्र सिंह, जिला गुरुग्राम के गांव राठीवास के हवलदार संजीत कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव दौंगड़ा अहीर के हवलदार प्रवेश कुमार, जिला सोनीपत के गांव तिहाड़ कलां के कारपोरल प्रवीण दहिया, जिला सिरसा के गांव रोहण के राइफलमैन जीवन सिंह और जिला हिसार के गांव बड़ाला के नायक बिजेन्द्र सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा, जिला कुरुक्षेत्र के गांव मेघा माजरा के नायक गुरसेव, जिला अम्बाला के गांव शेरपुर के नायक गुरप्रीत सिंह, जिला जींद के गांव जाजनवाला के लांस नायक प्रदीप नैन, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव लावन के लांस नायक महेन्द्र सिंह, जिला झज्जर के गांव डावला के एयर क्रू कर्ण सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बारडा के सी पी एल गिरिराज, जिला महेन्द्रगढ के गांव दौचाना के सिपाही रसीदखान, जिला झज्जर के गांव जहांगीरपुर के सिपाही हरीश, जिला हिसार के गांव सुलतानपुर के सिपाही नरेन्द्र सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बैरावास के सिपाही नरेन्द्र, जिला भिवानी के गांव झुम्बा कलां के सिपाही प्रवीण कुमार, जिला फतेहाबाद के गांव भूथन कलां के सिपाही सोनू ढाका, जिला हिसार के गांव कंवारी के सिपाही अनिल कुमार, जिला हिसार के गांव कुतुबपुर के सिपाही सतपाल सिंह, जिला हिसार के गांव कौथ कलां के सिपाही अमरदीप सिंह, जिला जींद के गांव काब्रछा के सिपाही प्रवीण कुमार, जिला रेवाड़ी के गांव गुर्जर माजरी के सिपाही मुंशी राम, जिला गुरुग्राम के गांव दोहला के सिपाही विकास राघव, जिला अंबाला के गांव तंदवाल के सिपाही विकास चौहान, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बवानियां के सिपाही कुलबीर, जिला गुरुग्राम के गांव सिवाड़ी के सिपाही अजीत सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बेरी के सिपाही सत्यदेव, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव राता कलां के सिपाही मंजीत यादव, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बिहाली के सिपाही रामनिवास और जिला अंबाला के अम्बाला कैंट के सिपाही अमन कुमार के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

उपरोक्त के अलावा, सदन में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल के भतीजे श्री वैभव खट्टर, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिढा के ससुर श्री मक्खन लाल पाहवा, विधायक श्री ओम प्रकाश यादव के पिता श्री शादीलाल यादव तथा बेटे श्री उमेश कुमार और विधायक श्री राम करण की माता श्रीमती करमों देवी व भाई श्री रामेश्वर कुमार के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
चुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान, इसमें शामिल हर संकल्प को हम हर हालत में पूरा करेंगे - मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन किया, अब घर बैठे ही जरूरतमंद लोग बी.पी.एल. कार्ड बनवाते हैं- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की चेतावनी, जो भी व्यक्ति कानून तोड़ने का इरादा रखता है, उसे बक्शा नहीं जाएगा राज्य में डीएपी की कोई कमी नहीं है, विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए फैला रहे डीएपी की कमी की अफवाहे – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की घोषणा, 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में की जायगी जारी हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, हंगामा होने के आसार
हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आठ साल से कैशलेस इलाज का इंतजार: चन्द्र शेखर धरणी
भारतीय सेना में रहते हुए देश की सेवा करने के साथ परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रखा रमेश शर्मा ने: हरविंदर कल्याण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में की घोषणा , सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर फैसला दिया था जिसको हमारी कैबिनेट ने पास करने का कार्य पहले ही कर दिया था सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण का वो फैसला आज से लागू हो जाएगा शाम 5 बजे से मुख्य सचिव की वेबसाइट पर वो आदेश देखा जा सकेगा