Thursday, November 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय गीता महाउत्सव पर प्रेसवार्ता करेंगेदिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 उम्मीदवारों के नामकेंद्र ने मणिपुर को दी सौगात, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मंजूर किए 104.66 करोड़आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने कुरनूल में HC बेंच की स्थापित करने का रखा प्रस्तावहरियाणा सरकार ने पांच आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों का किया तबादलागौरव मेहता के घर पहुंची ईडी की टीम, बिटकॉइन ऑडियो विवाद से जुड़ा है मामलापाकिस्तान: बन्नू जिले के जनीखेल इलाके में आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौतयूपी: कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग उठाई
 
Haryana

चुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान, इसमें शामिल हर संकल्प को हम हर हालत में पूरा करेंगे - मुख्यमंत्री

November 14, 2024 09:42 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हरियाणा की जनता को सभी परेशानियों से मुक्त करके सुखी और समृद्ध जीवन प्रदान करना है। जनता ने हमें जो व्यापक जनादेश दिया, वह हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों पर जनता के विश्वास की मोहर है। चुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान है। इसमें शामिल हर संकल्प को हम हर हालत में पूरा करेंगे। 

मुख्यमंत्री आज यहाँ हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के उपरांत अपना जवाब दे रहे थे। 

उन्होने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी तय की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी जनसेवक किसी भी प्रकार की बहानेबाजी से सरकारी लाभ देने में देरी न करे। पिछले 10 सालों में प्रदेश विकास की जिन मंजिलों को तय कर चुका है, हमने उनसे आगे बढ़ने के लिए विधानसभा चुनावों के दौरान अपने संकल्प पत्र में कई प्राथमिकताएं तय की हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 8 अक्तूबर, 2024 से ही अपने वायदे पूरे करने में जुटे गई है। 11 अक्तूबर को कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है।  कर्मचारियों के परमानेंट टर्म इंश्योरेंस को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया है। 14 अक्तूबर को प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की। 17 अक्तूबर को सरकार के शपथ ग्रहण के पहले 26 हजार पदों की भर्ती का परिणाम घोषित करके प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। इसके अलावा, अपने संकल्प-पत्र के अनुसार हमने 18 अक्तूबर से किडनी के रोग से पीड़ित रोगियों के लिए डायलिसिस की सेवाएं मुफ्त कर दी हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे अनुसार 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान के तहत 10 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की है।  इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आई.डी. आदि की त्रुटियों को दूर करने के लिए 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू कर दिये गए हैं, जहाँ सभी अधिकारी कार्यालयों में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय गीता महाउत्सव पर प्रेसवार्ता करेंगे
हरियाणा सरकार ने पांच आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों का किया तबादला
संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र, जिसके हर एक वायदे को हम पूरा करेंगे - मुख्यमंत्री
रिज़र्व बैंक लोकपाल ने नायब सिंह सैनी को वित्तीय धोखाधड़ी के तौर-तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाली पुस्तिका राजू और चालीस चोर की प्रति भेंट की
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन छ: विधेयक पारित किए गए प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नहीं- मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हुई दिल्ली में प्रदूषण के बीच बोलीं CM अतिशी- पंजाब, हरियाणा, MP, UP में जलाई जा रही पराली
राज्य स्तर पर समारोह आयोजित कर सीएम नायब सैनी का आभार जताएगी एमडब्ल्यूबी-चंद्रशेखर धरणी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र दौरे पर जाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई मुलाक़ात