Sunday, September 08, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
कांग्रेस के झूठ से सावधान रहे जनता, ये बरगलाते और लूटराज चलाते हैं : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीमां शक्ति के आशीर्वाद से शक्ति रानी शर्मा ने किया चुनावी शंखनादमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली की नामांकन रैली और भव्य रोड शो में हिस्सा लियाहरियाणा में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे भाजपा के प्रत्याशीअम्बाला और सोनीपत नगर निगमों के मेयरों और जिला परिषद रोहतक की चेयरपर्सन द्वारा विधायक का चुनाव लड़ने पर कानूनन कोई रोक नहीं प्रदेश में 10.87 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं की गई जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवालपंचकूला के कालका विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा का रोड शो निकाला जाएगा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे थोड़ी देर में एचएमटी से रोड शो किया जाएगा शुरूविनेश-बजरंग के कांग्रेस जॉइन करने पर बोले बृजभूषण- वो खिलाड़ियों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन था
 
Haryana

बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया - अनिल विज

July 24, 2024 06:59 PM

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बज़ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "जो बज़ट पेश हुआ है ये वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई है"।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने  कहा कि "उन्हें मालूम है कुछ लोग शोर मचा रहे है लेकिन मकान की नींव किसी को नज़र नहीं आती। उन्होंने कहा कि बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया है और इसी से ही 2047 के विकसित भारत की मजबूत ईमारत बनेगी।

राहुल पहले बज़ट पढ़ तो ले, फिर बोले - विज

वही, बज़ट पर राहुल गांधी ने कहा है कि ये बजट कुर्सी बचाव बज़ट है, इस पर विज ने कहा कि राहुल पहले बज़ट पढ़ तो ले, फिर बोले। इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी है, इस पर विज ने कहा कि खड़गे जी को तो इस बात से खुश होना चाहिए।

हमें फक्र होना चाहिए कि वित्त मंत्री जिस समय बज़ट पेश कर रही थी तो उस समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिल्कुल उनके पीछे बैठे थे - विज

हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट पर कहा है कि हरियाणा को इस बज़ट में पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया है इस पर विज ने कहा कि "ये राष्ट्रीय बज़ट है और हरियाणा का इसमें पूरा ध्यान रखा जाता है और जब जरूरत होती है तो बाते मानी भी जाती है और हमें फक्र होना चाहिए कि वित्त मंत्री जिस समय बज़ट पेश कर रही थी तो उस समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिल्कुल उनके पीछे बैठे थे, मतलब हमारी पहुँच वहां तक हो गई है और जब कुछ जरूरत पड़ी तो वहां से ला सकते है"।

नकारात्मक विचार की पराकाष्ठा है, हरियाणा का व्यक्ति ये शब्द सोच भी कैसे सकता है कि फुल स्टॉप लग जाए - विज

भाजपा ने "नॉन स्टॉप हरियाणा" के नारे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड़्डा ने तंज कसा है और कहा है कि भाजपा को "नॉन स्टॉप हरियाणा" के नारे की जगह "फुल स्टॉप हरियाणा" कहना चाहिए इस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "ये नकारत्मक विचार की पराकाष्ठा है कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये शब्द सोच भी कैसे सकता है कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए।

हुड्डा बिल्कुल नकारत्मक सोच के व्यक्ति है - विज

उन्होंने हुड़्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "क्या तुम हरियाणा की बर्बादी देखते हो हर समय, तुम हरियाणा को खत्म करना चाहते हो। विज ने कहा कि कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये नहीं सोच सकता कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए। विज ने कहा कि ये बिल्कुल नकारत्मक सोच के व्यक्ति है ये उनके दिमाग़ की उपज है।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
कांग्रेस के झूठ से सावधान रहे जनता, ये बरगलाते और लूटराज चलाते हैं : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मां शक्ति के आशीर्वाद से शक्ति रानी शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली की नामांकन रैली और भव्य रोड शो में हिस्सा लिया
हरियाणा में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे भाजपा के प्रत्याशी अम्बाला और सोनीपत नगर निगमों के मेयरों और जिला परिषद रोहतक की चेयरपर्सन द्वारा विधायक का चुनाव लड़ने पर कानूनन कोई रोक नहीं प्रदेश में 10.87 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं की गई जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की
कुूरुक्षेत्र के डीसी सुशील सारवान का तबादला
नलवा से संपत सिंह,नारनौंद से अजय चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार