Sunday, December 22, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
मेवा सिंह राणा बने एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के संगठन मंत्री नियुक्त,सुमन भटनागर सलाहकार बोर्ड के सदस्य बने:चंद्रशेखर धरणीमहाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा हुआ, अजित पवार के पास वित्त, CM फडणवीस के पास गृह विभागराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान कियाकिसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए...', कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदीमेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है: कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदीमोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, मौके पर पहुंची NDRF की टीमएमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाए
 
Rajasthan

राजस्थानी युवाओं को सेना में अफसर बनाने, विदेश में रोजगार और स्थानीय नौकरियों में आरक्षण के लिए काम करेंगे – दुष्यंत चौटाला

September 25, 2023 09:49 PM

राजस्थान में जननायक जनता पार्टी की सरकार में हिस्सेदारी होने पर राजस्थान के युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए अलग से विभाग का गठनफौज की तैयारी करने वाले युवाओं को अफसर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की तर्ज पर चार बड़े ऑफिसर ट्रेनिंग केंद्रों का निर्माणहरियाणा की तर्ज पर प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षणहर गांव में डिजिटल लाइब्रेरीकिसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल खराबे का मुआवजा, विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के इनाममहिलाओं की राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने सहित तमाम वर्गों के कल्याण के लिए हरियाणा की तरह अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। यह घोषणाएं सोमवार को सीकर में देश के उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर आयोजित किसान विजय सम्मान दिवस रैली में जेजेपी ने की।  जेजेपी ने चौ देवीलाल की कर्मभूमि सीकर में ऐतिहासिक विशाल रैली करके राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया।   

 

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने दाता रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की थी और जनता के आशीर्वाद से वे राजस्थान में दो बार विधायक बने। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे और चुनाव में मात्र दो महीने ही बाकी बचे है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता आज से पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं। अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता जन-जन को पार्टी की नीतियों और मौजूदा कांग्रेस सरकार की विफलताओं से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में विकास करवाना चाहती है और इसके लिए प्रदेश के लोग जेजेपी उम्मीदवारों को जीताकर राजस्थान की विधानसभा में भेजे। डॉ. चौटाला ने राजस्थान के लोगों से आह्वान किया कि वे किसान-कमेरे वर्ग के हित में बदलाव लाने के लिए इस बार राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलवाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यहां की जनता कांग्रेस सरकार के काले कारनामों से परेशान है।

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक चौधरी देवीलाल और वीर तेजाजी महाराज को नमन करते हुए कहा कि देवीलाल की कर्मभूमि सीकर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम करके जेजेपी ने राजस्थान में बदलाव की मजबूत नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में उमड़े जनसमूह ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान के विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलने जा रहा है और जेजेपी राजस्थान में कमाल करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव के लिए जेजेपी इसी मजबूती के साथ आगे बढ़े।

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से कहा कि जेजेपी ने हरियाणा में बदलाव लाने का काम किया है और अब राजस्थान में भी लोगों के हित में बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रदेश सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने पर यहां के युवाओं के लिए हरियाणा की तर्ज पर प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षणसभी गांवों में सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरीविदेशों में युवाओं के रोजगार के लिए अलग से फोर्न कॉर्पोरेशन विभाग का गठनमहिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षणडिपो संचालन में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत हिस्सेदारीराजस्थान में फौज की तैयारी करने वाले युवाओं को अफसर बनाने के लिए चार बड़े ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटरकिसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर बेहतर खरीद प्रणाली के तहत खरीद और सीधा किसानों के खाते में उसका भुगतानभावांतर भरपाई योजना की तरह फल-सब्जियों के नुकासन पर किसानों की भरपाई की व्यवस्थाफसल खराबे पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजाखेतों की सिंचाई के लिए बेहतर नहरी सिस्टमशहर की तर्ज पर गांवों का विकासहरियाणा की तरह राजस्थान के खिलाड़ियों के सम्मान के लिए ओलंपिककॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रूपएसिल्वर विजेता को 4 करोड़ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2 करोड़ रूपए और चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रूपए का नगद इनाम, आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से आदिवासी विकास बोर्ड के गठन करने जैसे बड़े कदम उठाए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने जहां देवालयवहां पुस्तकालय के नारे को पूरा करने के लिए राजस्थान में खरनालनोखा आदि स्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का काम किया है।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीकर रैली की भारी भीड़ ने चौ. देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह के राजस्थान के साथ मजबूत रिश्ते को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल और अजय चौटाला के साथ राजस्थान के लोगों का विशेष लगाव है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी यहां 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कर्यकर्ता राजस्थान की सरकार में हिस्सेदारी और प्रदेश में बदलाव लाने के लिए चुनाव तक कड़ी मेहनत करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी चाहती है कि राजस्थान  में किसान-कमेरे वर्ग का मुख्यमंत्री बने। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि चौधरी देवीलाल की वानर सेना मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा का ताला खोलने के बाद पार्टी दिल्ली की तरफ कदम बढाएगी। 

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश सरकार की खराब नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान को लूटने का काम कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा राजस्थान सरकार जनहित में कार्य करवाने की बजाय हजारों करोड़ रूपए विज्ञापन में बर्बाद कर रही है। कांग्रेस राज में माइनिंग माफियाओंअपराधियोंपेपर लीक गैंग का बोलबाला है। युवाओं के साथ नौकरी में भेदभाव करके अपने चेहतों को नौकरी देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे हालातों को देखते हुए यहां की जनता मिशन 2030 का नारा देने वाली कांग्रेस को 2023 में ही सता से भगाने का काम करेगी और राजस्थान में बदलाव के लिए जेजेपी का साथ देगी।  

 

हरियाणा के पंचायत विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर आगे बढ़ी रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा में अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर रही है। बबली ने कहा कि जेजेपी जनता से जो वादा करती हैउसे जरूर निभाती है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के गांवों में वादे मुताबिक और दुष्यंत चौटाला के विजन के अनुसार बच्चों के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है। हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि चौ देवीलाल जन-जन के नेता हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के हित में किया था और आज जेजेपी भी उनकी नीतियों पर चलते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर सभी क्षेत्रों में जनहित के काम कर रही है।  जेजेपी प्रधानमहासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान वीर बहादुरों और धार्मिक मान्यताओं की धरती है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की आस्था के केंद्र देवी-देवताओं और महापुरुषों को याद किया और जयकारों से रैली स्थल को गुंजायमान किया। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में अवसर मिलने पर जेजेपी ऐसी ऐतिहासिक और इतनी तेजी से बदलाव लाएगी कि लोग अपने फैसले पर गर्व करेंगे।

 

हरियाणा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि आज चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि पर उमड़ा जनसैलाब राजस्थान में बदलाव की निशानी है। उन्होंने राजस्थान के चुनावी वर्ष के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्थान से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मील ने कहा कि आज रैली में पहुंची भारी भीड़ ने प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जेजेपी में विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी का संगठन तेजी से मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मील ने कहा कि हर वर्ग के लोगों का विश्वास जेजेपी में बढ़ रहा है इसलिए निरंतर मजबूत राजनीतिक लोग पार्टी से जुड़ रहे है।

 

राजस्थान के वरिष्ठ जेजेपी नेता रामनिवास यादव ने कहा कि चौ. देवीलाल ने आम घरों के बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया थाजननायक की बदौलत आज बहुत सारे नेता बड़े-बड़े पदों तक पहुंचे है। राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा सिंह ने कहा कि आज की इस ऐतिहासिक रैली से राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा आरंभ हो गई है और इस मुहीम की शुरूआत में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी हुई है। राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया ने कहा कि भारी संख्या में युवाओं ने सीकर रैली में पहुंचकर चौधरी देवीलाल को नमन किया है और उनकी कर्मभूमि सीकर में हुई यह विशाल रैली राजस्थान के युवाओं हित में ऐतिहासिक बदलाव लाने का काम करेगी।  इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, राषट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, हरियाणा सरकार में चेयरमैन रणधीर सिंह, मोहसीन चौधरी, पवन खरखौदा, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान से पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह,   यूपी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कमलैश सैनी सहित दिल्ली, गुजरात, हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों से पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Rajasthan News
राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले राजस्थान के सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन राजस्थान: झुंझुनू की HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया राजस्थान: झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के नामांकन के लिए जयपुर रवाना हुईं राजस्थान के कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ED की छापेमारी राजस्थान उपचुनाव: करणपुर सीट से बीजेपी की हार, कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह जीते जयपुर: प्रेमचंद बैरबा आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की