चण्डीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को संशोधित वेतन पर देय मंहगाई भत्ते की दर को पहली जुलाई, 2013 से 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
श्री हुड्डा ने प्रदेश के कर्मचारियों को हरियाणा दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि मंहगाई भत्ते में वृद्घि के फलस्वरूप उन्हें 456.84 करोड़ रुपये वार्षिक का लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते की अदायगी सभी कर्मचारियों को दिसम्बर, 2013 में देय नवम्बर मास के वेतन के साथ नकद की जाएगी। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पहली जुलाई से अक्तूबर, 2013 तक की बकाया राशि की अदायगी दिसम्बर, 2013 में की जाएगी।
श्री हुड्डा ने राज्य सरकार की अपने कर्मचारियों के कल्याणार्थ योजनाएं लागू करना जारी रखने की कटिबद्घता को भी दोहराया।