चंडीगढ़, 25 अक्टूबर- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव से पांच किलोमीटर की दूरी तक काम करने पर मजदूरों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त मजदूरी दी जाएगी।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाकर इस योजना के तहत कार्य करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिला 95 हजार जॉब कार्ड बनवाए गए है जिनमें से काफी लोगों ने उक्त योजना के तहत कार्य किया है। सिरसा जिला में इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान 25 करोड की राशि खर्च की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चार क्षेत्रों के कार्याें को भी शामिल किया गया है जिसमें कृषि, सिंचाई, स्वच्छता व पशुपालन विकास के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से जुड़े 30 प्रकार के कार्य अब मनरेगा योजना के तहत करवाए जा सकेंगे जिनमें नदीप खाद, केंचुआ खाद, मुर्र्गी पालन के लिए शैड, बकरियों के लिए शैड, पशुओं के लिए पक्का फर्श, पक्की खुरली, यूरिन टैंक, स्कूल और आंगनवाड़ी में टॉयलेट, घरों में शौचालय की सुविधा, सोखता गड्डे आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि अब खेतीहर किसान व अन्य ग्रामीण गांव स्तर पर ही ये व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। इन व्यवसायों के शुरू होने से गांव के किसी भी व्यक्ति को शहर में नहीं भागना पड़ेगा। गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव स्तर पर ही पशुपालन व अन्य प्रकार के कार्य करके अपनी आय अर्जित कर पाएगा।