अगले दो महीने में कोल इंडिया लिमिटेड 800 लोगों को एग्जीक्यूटिव की नौकरी देने वाली है. दरअसल सरकार का लक्ष्य अगले पांच सालों में कोल इंडिया के आउटपुट को लगभग डबल करना है. यही वजह है कि सरकार ने 800 एग्जीक्यूटिव की भर्ती की योजना बनाई है.
सरकारी सूत्रों की मानें तो काफी लंबे समय से सरकार इस हायरिंग की तैयारी कर रही है. ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनांस, मार्केंटिंग जैसी अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए इन एग्जीक्यूटिव का चयन किया जाएगा.
इस बारे में कोल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने पहले भी कहा था कि घरेलू उत्पादन को डबल करना हमारा लक्ष्य है. आपको बता दें कि कोल इंडिया दुनिया की नंबर वन कोल उत्पादक कंपनी है. जिसका घरेलू उत्पादन 80 फीसदी से भी ज्यादा है और कंपनी में तीन लाख से भी लोग काम करते है.