भारतीय सेना में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों में लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल व ब्रिगेडियर के पद शामिल हैं।
इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गयी है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 दिसंबर, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। लेफ्टिनेंट, कैप्टन व मेजर के लिए 15,600 से 39,100 रुपये व अन्य पदों के लिए 37,400 से 67,000 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। इन पदों को भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। लिखित परीक्षा 8 फरवरी, 2015 को आयोजित की जाएगी।आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है। किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सीय परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। आवेदकों का चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को दो पासपोर्ट आकार की फोटो व पता लिखा हुआ लिफाफा (जिस पर 27 रुपये का डॉक टिकट लगा हो) के साथ अपने राज्य से संबंधित जोन के दिए गए पते पर भेजे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2014 है। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://www.indianarmy.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।