केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकार से समृद्धि संकल्प के साथ सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था, ताकि सहकारी समितियों देश के सकल घरेलू उत्पाद में अपना योगदान देते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकें। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीते 3 साल में 60 के करीब पहल की गई हैं, जो देश की साढ़े 8 लाख सहकारी समितियों को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए आदर्श बायलॉज बनाया जा रहा है, ताकि एक विचार के साथ इन्हें आगे बढ़ाया जा सके। पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण से कार्यकुशलता को बढाने व कारोबार में तेजी लाई जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अगले 5 साल में सहकारिता क्षेत्र देश के विकास में 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा। पैक्सों को बहुउद्देश्यीय बनाने के साथ-साथ 25 प्रकार के कार्यों को इसके दायरे में लाने से सहकारी समितियों के सदस्यों को स्वरोजगार को अधिक से अधिक संभावनाएं मिलेंगी, जिससे निश्चित तौर पर समाज व देश का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 2 लाख नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, जिसमें बीते 4 माह में 15 हजार समितियों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में पंजाब में 9000 नई सहकारी समितियां व हरियणा में 2500 नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जा सके