हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज हिसार से रोहतक जाते समय गांव भैणी महाराजपुर में अचानक रुके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, उनके स्थानीय मुद्दों और विकास संबंधी मामलों को सुना।
ग्रामीण मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रसन्न नज़र आये । उन्होंने गांव से सम्बंधित स्थानीय मुद्दों और जन कल्याण संबंधी मामलों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी, जिसे मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक उत्तरदायी और जवाबदेह शासन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जन समस्याओं के समय पर समाधान के लिए नागरिकों से सीधा संवाद जरूरी है।