हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और पारदर्शी शासन पर मुहर लगाई है। भाजपा की यह जीत दर्शाती है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार तेज गति से विकास कार्यों को रफ्तार देगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त मेयर, चेयरमैनो तथा पार्षदों को भी बधाई दी।
श्री पंवार ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के मामले में जो उन्नति और प्रगति की है, उसकी पहचान आज विश्वभर में दिखाई देती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की विश्व में एक नई पहचान बनी है। पिछले 10 सालों में केंद्र व राज्य सरकार ने बिना भेदभाव और सबका साथ सबका विकास की रणनीति अपनाते हुए हर वर्ग और क्षेत्र का विकास व कल्याण सुनिश्चित किया है।