चंडीगढ़: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से की ओर से एसोसिएशन के उत्तर भारत, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। एसोसिएशन की ओर से की गई नियुक्तियों के बाद एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सोशल जस्टिस इंपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शामिल होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में जगत क्रांति अखबार के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व उपकुलपति और वरिषठ पत्रकार डॉ. चतर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक गुरुग्राम मेल यादराम बंसल शामिल होंगे। इन सभी ने अभी तक अपनी स्वीकृति कार्यक्रम के लिए एमडब्ल्यूबी की कार्यक्रम आयोजन समिति को दी है। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने दी। आयोजन समिति में केसी आर्य़ (चेयरमैन), दीपक मिगलानी (डिप्टी चेयरमैन), मेवा सिंह राणा (संगठन मंत्री), संजय भुटानी, भुवनेश झंडई (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), पवन चोपड़ा, सुनील सरदाना, तारा ठाकुर व अनिल दत्ता शामिल हैं।
सुरेंद्र मेहता ने बताया कि आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौक पर 251 पत्रकारों को संस्था की ओर से मुफ्त टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की जाएगी। एमडब्ल्यूबी पिछले तीन साल में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में पूर्णत सक्रिय है और सभी स्थानों पर प्रांतीय इकाईयां गठित है। 780 पत्रकारों का हरियाणा में और उत्तर भारत में 1300 के करीब पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की पॉलिसी मुफ्त आवंटन करवा चुकी है। संस्था की ओर से 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद विभिन्न पत्रकारों या उनके परिवारों को अस्पताल में उपचाराधीन होने, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट रोग से ग्रस्त होने व अन्य बीमारियों के लिए मदद कर चुकी है। उत्तर भारत में यह एकमात्र संस्था है, जो पत्रकारों की बिना किसी शुल्क के अपने स्तर पर आर्थिक मदद करती है। संस्था की ओर से किसी भी कार्य के लिए एक भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
इन मांगों को लेकर सरकार से कर रहे हैं बात-मेहता
सुरेंद्र मेहता ने कहा कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे। धरणी ने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।
राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी
एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से यमुनानगर के नरेश उप्पल के एसोसिशएन के उत्तर भारत का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, यमुनानगर के ही सुरेंद्र मेहता को उत्तर भारत का महासचिव, अंबाला के तरूण कपूर को उत्तर भारत का कोषाध्यक्ष, भुवनेश झंडई को हरियाणा का सीनियर वाइस प्रजीडेंट, अंबाला के डॉ. अनिल दत्ता को एसोसिएशन के उत्तर भारत का सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। इसके अलावा अंबाला के राजेंद्र भटनागर सुमन को उत्तरी भारत का सलाहकार, भिवानी के नितिन वालिया को हरियाणा का उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह (सेंट्रल दिल्ली) को सदस्य, चंडीगढ़ के सुधीर कुमार को प्रदेश का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, ढकोली के विजेंद्र सिंह को प्रदेश इकाई का संयुक्त सचिव, फरीदाबाद के रघुबीर सिंह को प्रदेश इकाई का संयुक्त सचिव, पंचकूला के कोमल चंद रमोला को प्रदेश का संयुक्त सचिव, पंचकूला के मनीष कुमार चौधरी और संजय सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, पंचकूला के संजय शर्मा को डिजिटल विंग का चेयरमैन, पंचकूला के ही सुरेंद्र भाटिया को एसोसिएशन का सलाहाकार, कुरुक्षेत्र के विनोद खूंगर नॉर्थ जोन का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, कुरुक्षेत्र के पवन चोपड़ा एसोसिएशन की हरियाणा इकाई के मीडिया सैल का इंचार्ज, पंचकूला के आदित्य शर्मा को चंडीगढ़ यूपी का वाइस प्रेजीडेंट, कुरुक्षेत्र के कैलाश गोयल को एसोसिएशन का सलाहकार, प्रमोद कौशिक को सलाहकार, फतेहाबाद के भुवनेश झांडी को हरियाणा का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, पानीपत के दीपक मिगलानी को एसोसिएशन की नॉर्थ जोन का अतिरिक्त मीडिया कॉर्डिनेटर, पानीपत के प्रवीण भारद्वाज को प्रदेश का सीनियर वाइज प्रेजीडेंट, पानीपत के सुनील सरदाना को मीडिया विंग का कॉर्डिनेटर, पानीपत के ही विनोद कुमार को प्रदेश इकाई को सीनियर वाइज प्रेजीडेंट, सोनीपत के पवन कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, यमुनानगर का नाभ सिंह मलिक को प्रदेश इकाई का संयुक्त सचिव, मीर आफताब अहमद को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष, हिसार के विकास मलिक को एसोसिएशन का डिप्टी कॉर्डिनेटर, करनाल के विजय कुमार को प्रदेश इकाई का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट बनाया गया है।