नये साल से पहले पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हेतु सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इन्चार्ज चौकी व इन्चार्ज ट्रैफिक पंचकूला को अपने अपने क्षेत्राधिकार में नाकाबंदी कर सभी संदिग्धों व्यक्तियों व वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए थे। जिसकी वजह से सुरक्षित रुप से नया साल का जश्न मनाया गया।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि इस साल नये साल सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करने के लिए करीब 300 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा संबंधी उपकरणों के साथ ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया था। महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया था। पुलिस उपायुक्त ने नये साल के जश्न के साथ पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने के धन्यवाद किया।
ड्रिंक एंड ड्राइव के 8 नाके लगा काटे 14 चालान, 1 वाहन को किया इम्पाउंड
नव वर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर सडक पर हुडदंग करने वालों पर कडी नजर रखी गई। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस कर्मी रात भर तैनात रहे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। नव वर्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव के 8 स्पेशल नाके लगाये गए थे जिसके तहत पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए करीब 300 वाहन चालकों का एल्कोसैंसर के माध्यम से निरीक्षण किया था। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटे है और 1 वाहन को इम्पाउंड किया गया है।
संवेदनशील क्षेत्रों को पहले ही कर लिया था चिन्हित
नव वर्ष को लेकर पुलिस ने पहले से ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष प्रबंध किए थे। हर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखने के लिए बैरिकेडिंग और अल्कोहल टेस्टिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
जिला में शांति व्यवस्था प्राथमिकता: पुलिस कमिश्नर
नव वर्ष के मौके पर पुलिस की इस सक्रियता ने न केवल लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया, बल्कि अनुशासन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया