Friday, December 13, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो के लिए चंडीगढ़ पहुंचेउपायुक्त अंबाला की तरफ से उपायुक्त संगरूर को लिखा गया पत्र, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ऊचित मेडिकल सहायता प्रदान करने का किया अनुरोध अनिल विज ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के निर्णय का किया स्वागतप्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना-प्रदेश में 45.90 मेगावाट क्षमता के 9,600 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गएगुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश, स्वच्छता मानकों के अनुरूप शहर में सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चितमुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयूखिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देंगे – मुख्यमंत्रीदिल्ली: महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कैबिनेट ने दी महिला सम्मान निधि को मंजूरी
 
Haryana

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

December 12, 2024 07:55 PM

हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आज गुरुग्राम में पॉवरग्रिड और जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त अजय कुमार और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

          इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के ढांचागत तंत्र विकसित करने के कार्य को गति दी जा रही है। इसमें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत कॉरपोरेट कंपनियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान में प्रदेश सरकार ने  धरातल पर कार्य किया है जिसके आशानुरूप परिणाम भी मिले हैं। इन कार्यों में हरियाणा सरकार के साथ कॉरपोरेट संस्थानों द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में सहयोग करना एक सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए।

          पॉवरग्रिड की ओर से यतिंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास रहने वाली बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना है। यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी।

          इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा,  पावर ग्रिड  के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. त्यागी के अलावा पावर ग्रिड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
उपायुक्त अंबाला की तरफ से उपायुक्त संगरूर को लिखा गया पत्र, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ऊचित मेडिकल सहायता प्रदान करने का किया अनुरोध
अनिल विज ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के निर्णय का किया स्वागत प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना-प्रदेश में 45.90 मेगावाट क्षमता के 9,600 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश, स्वच्छता मानकों के अनुरूप शहर में सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चित खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देंगे – मुख्यमंत्री
ज़िला कुरुक्षेत्र:कल वीरवार को ज़िला कुरुक्षेत्र के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी:नायब सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा
चंडीगढ़ - पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता* श्रम विभाग की ओर से की गई योजना की शुरुआत प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियां बंद थी श्रमिकों को ₹2539 का साप्ताहिक भत्ता सरकार की ओर से श्रमिकों को दिया जा रहा निर्वाह भत्ता
“बाबे दा जवाब, नई जी विज दा जवाब नई…”, ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गीतकार राजू वडाली ने गाया पंजाबी गीत
चंडीगढ़:एक्शन मूड में सरकार अब पीडब्ल्यूडी विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा में 9 जगहों पर NIA का तलाशी अभियान