Saturday, November 16, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की देश व प्रदेशवसियों को बहुत-बहुत बधाई - बंडारू दत्तात्रेयसीआईएसएफ को मिली पहली महिला बटालियन गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरीगुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता हमारी सरकार की कृषि विकास और कल्याण के प्रति समर्पण का प्रतीक है : श्याम सिंह राणाहर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा नहरी पानी- मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरपुरब के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में माथा टेका हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेक लिया आशीर्वाद गुरपुरब के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएंश्री गुरु नानक देवी जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को दिया तोहफा, *2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि की जारीप्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
 
Haryana

हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा नहरी पानी- मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी

November 15, 2024 06:29 PM

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है।  किसानों के खेतों की टेल तक नहर का पानी पहुंचे और फसलों की पैदावार लेने में सहूलियत हो, इसको लेकर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे प्रदेश के हर जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पता लगाएं कि किसानों को नहरी पानी की सप्लाई में क्या दिक्कत आ रही है ताकि अतिशीघ्र किसानों को राहत दिलाई जाए। मंत्री जल्द ही विभाग के एसई के साथ बैठक करेंगी और पोर्टल के जरिये परियोजनाओं की ऑनलाइन स्वयं मानीटरिंग करेंगी, ताकि समयावधि में परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जा सके। इसके अलावा शीघ्र ही मंत्री हथिनी कुंड बैराज का निरीक्षण भी कर पानी की सप्लाई का जायजा भी लेंगी।

  

मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी आज यहां सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।

 

मंत्री ने कहा कि नहरों के पानी की सही से सप्लाई हो और परियोजनाओं के फलीभूत होने में देरी न हो, इसकी वे स्वयं मानीटरिंग करेंगी और रिव्यू बैठक भी का जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि नहरों व रजवाहों की मरम्मत तय समय पर की जाए, ताकि किसानों के खेतों में पानी आसानी से पहुंच सके।

 

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग की छवि को और बेहतर करना होगा और कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों की शिकायत रहती है कि खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है, इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तल्लीनता से काम करें। गश्त बढ़ाकर नहरों के पानी की चोरी की भी रोका जाए।

 

उन्होंने कहा कि डार्क जोन में पानी की किल्लत और ज्यादा न हो, इसको लेकर भी विभाग द्वारा प्लान तैयार करना होगा। कृषि विभाग के साथ मिलकर विभाग ने लोगों को पानी की ज्यादा बर्बादी न करने के लिए भी जागरूक करना होगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रोजेक्ट को पूरी शिद्दत के तहत पूरा किया जाए, इसमें लापरवाही न की जाए।  

 

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित अन्य परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन के ईआईसी राकेश चौहान, एमएल राणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की देश व प्रदेशवसियों को बहुत-बहुत बधाई - बंडारू दत्तात्रेय सीआईएसएफ को मिली पहली महिला बटालियन गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता हमारी सरकार की कृषि विकास और कल्याण के प्रति समर्पण का प्रतीक है : श्याम सिंह राणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरपुरब के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में माथा टेका हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेक लिया आशीर्वाद गुरपुरब के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
श्री गुरु नानक देवी जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों को दिया तोहफा, *2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि की जारी
प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
चुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान, इसमें शामिल हर संकल्प को हम हर हालत में पूरा करेंगे - मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन किया, अब घर बैठे ही जरूरतमंद लोग बी.पी.एल. कार्ड बनवाते हैं- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की चेतावनी, जो भी व्यक्ति कानून तोड़ने का इरादा रखता है, उसे बक्शा नहीं जाएगा