Wednesday, January 29, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली: बुराड़ी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या हुई 3सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली पैरोलदिल्ली चुनाव: आज अमित शाह, केजरीवाल, राहुल गांधी और CM योगी करेंगे रैलीमहाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा हुआ15 करोड़ के पारमहाराष्ट्र: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूदखड़गे ने पूरे हिंदु समाज का अपमान किया हैं इसके लिए उन्हें कान पकड़कर सारे हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विजहरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक दिनांक 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय के चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभागार में आयोजित की जाएगी।उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने जताई खुशी
 
Haryana

हरियाणा में 2 लाख गरीब लोगों के अपने घर का सपना जल्द होगा साकार

November 12, 2024 08:09 PM

हरियाणा में 2 लाख लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है। योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य प्रदेश में गरीब परिवारों, जिनके पास अपना घर नहीं हैं, उन्हें आवास हेतु प्लॉट प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपना खुद का घर बना सकें। योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।

श्री जे गणेशन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की फ्लैगशिप योजना है, इसलिए इस योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि आमजन को इसका लाभ त्वरित मिल सके।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि जहां यह 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, उन कॉलोनियों में शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

इतना ही नहीं, 100-100 वर्ग गज के प्लॉट पर लाभार्थियों को मकान बनाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है, जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश में 5 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इसी कड़ी में जल्द 2 लाख लोगों को मुख्यमंत्री सौगात देंगे।

*मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में लगभग 170 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों का जल्द होगा शुभारंभ*

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी 14 शहरों में जहां प्लॉट आवंटित किए गए थे, वहां लगभग 170 करोड़ रुपये की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस काम के लिए अनुमान तैयार किए जा चुके हैं।

*मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में 8 जिलों में 6618 फ्लैट्स का आवंटन शीघ्र*

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन भी शीघ्र करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, सेक्टर 23 जगाधरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 2000 लाभार्थियों को मकान निर्माण शुरू करने हेतु प्लॉट का कब्जा दिया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यहां सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली पैरोल
खड़गे ने पूरे हिंदु समाज का अपमान किया हैं इसके लिए उन्हें कान पकड़कर सारे हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक दिनांक 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय के चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभागार में आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरकार के कार्यकाल 100 दिन के पूरे होने पर पुस्तक का विमोचन किया
चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हरियाणा निवास में मीडिया से करेंगे बातचीत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 100 दिन की उपलब्धियां की देंगे जानकारी हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब राज्य के बुजुर्गों को हर महीने 3500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री सैनी सरकार ने बुजुर्गों को आर्थिक सहायता और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जल्द ही सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी। पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में सीआईएसएफ यूनिट द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह विज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को दी बधाई व शुभकामनाएं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को किया रवाना