पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री वाई पी सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट सीआईएसएफ यूनिट पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ जवानों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया, जिसमें हर कदम उनके गहरे अनुशासन और समर्पण को प्रदर्शित कर रहा था। राष्ट्रीय ध्वज को दी गयी सलामी उनके आपसी सामंजस्य एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा व सम्मान को दर्शा रही थी, जो हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है।
सीआईएसएफ के जवानों ने देश की सेवा करने के लिए अपनी तत्परता का प्रदर्शन करते हुए हथियार संचालन और परिचालन आवश्यकताओं में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्री वाईपी सिंह ने 1968 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना के बाद से सीआईएसएफ की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ औद्योगिक सुरक्षा में उच्च मानक स्थापित करके देश का गौरव बढ़ा रहा है। सीआईएसएफ देश की सुरक्षा को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कार्यक्रम में सीआईएसएफ कर्मी, उनके परिवार और पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह समारोह गर्व की भावना और राष्ट्र की सेवा के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।