Friday, November 01, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने आज हरियाणा के नये मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कियालोकल बस सेवा के सफल प्रयासों के बाद नागरिकों को मिलेगी इलैक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा- परिवहन मंत्री अनिल विजराष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ रन फ़ॉर यूनिटी में उत्साह व उमंग के साथ दौड़े गुरुग्रामवासीमुख्यमंत्री ने लाडवा के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और अनाथाश्रम में बच्चों के साथ मनाई दीपावलीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की दी शुभकामनाएंराम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली पर बालक राम ने पीतांबर धारण कियादिवाली के अगले दिन बढ़े LPG के दाम, 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर 62 रुपए महंगाकनाडा: सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग केस में एक आरोपी अरेस्ट
 
Haryana

राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ रन फ़ॉर यूनिटी में उत्साह व उमंग के साथ दौड़े गुरुग्रामवासी

November 01, 2024 03:20 PM

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर जिला गुरुग्राम में सेक्टर 29 स्थित लेजऱ वैली ग्राउंड में आज राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दीपावली पर अवकाश होने के बावजूद युवा बड़ी संख्या जोश व उत्साह से लबरेज दिखे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन सेक्टर 29 स्थित लेजऱ वैली ग्राउंड में प्रातः 7 बजे किया गया, जिसमें करीब 10 हजार से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर 5 व 10 किलोमीटर की रेस में भाग लिया व राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

श्री मनोहर लाल ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया अभियान, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। यह दिवस विविधता में एकता के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजो की कुटिल चाल के बावजूद वह सरदार पटेल की महानतम देन थी कि उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके भारतीय एकता का निर्माण किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय जनमानस में जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को लेकर जो टीस थी, उसे भी सरदार पटेल की विचारधारा को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने हटाकर देश को पुनः एकता की डोर में पिरोया है।

केंद्रीय मंत्री ने आमजन से किया स्वच्छता का आह्वान

केंद्रीय मंत्री ने आमजन से स्वच्छता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान ने पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।

उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता को अपना स्वभाव व संस्कार बनाकर अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़े। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री रमेश चंद्र बिढांन, सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी श्री पंकज नैन, उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

क्रमांक - 2024

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने आज हरियाणा के नये मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया
लोकल बस सेवा के सफल प्रयासों के बाद नागरिकों को मिलेगी इलैक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा- परिवहन मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री ने लाडवा के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और अनाथाश्रम में बच्चों के साथ मनाई दीपावली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की दी शुभकामनाएं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत जाएंगे , दोपहर 12 बजे सोनीपत के गोहाना में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिकरत करेंगे
चंडीगढ़:IAS विवेक जोशी बने हरियाणा सरकार के नए मुख्य सचिव
केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया कचरा प्रबंधन प्लांट, बंधवाड़ी का दौरा, दीपावली के दिन स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश , हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी रहे साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा, कचरे से चारकॉल तैयार करने की दिशा में तेजी से होगा काम चारकॉल प्लांट के लिए अगले छः महीने नगर निगम गुरुग्राम 15 एकड़ भूमि NTPC को करेगा हस्तांतरीत
हरियाणा में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले,कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर आफ पुलिस के हुए तबादले
एक नवंबर से अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के मध्य प्रारंभ होगी लोकल बस सेवा : परिवहन मंत्री अनिल विज
हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद को विदाई देने के लिए समारोह का किया आयोजन