Friday, November 01, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
बिहार: मुजफ्फरपुर के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतरींचंडीगढ़:IAS विवेक जोशी बने हरियाणा सरकार के नए मुख्य सचिवगुजरात: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि गुजरात: नलिया एयरफोर्स स्टेशन के लिये रवाना हुए PM मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवालीमुंबई: टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता रवि राजा आज BJP में होंगे शामिलकेंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया कचरा प्रबंधन प्लांट, बंधवाड़ी का दौरा, दीपावली के दिन स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश , हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी रहे साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा, कचरे से चारकॉल तैयार करने की दिशा में तेजी से होगा काम चारकॉल प्लांट के लिए अगले छः महीने नगर निगम गुरुग्राम 15 एकड़ भूमि NTPC को करेगा हस्तांतरीतहरियाणा में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले,कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर आफ पुलिस के हुए तबादलेएक नवंबर से अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के मध्य प्रारंभ होगी लोकल बस सेवा : परिवहन मंत्री अनिल विज
 
Haryana

हरियाणा में एमएसपी पर खरीफ फसलों की खरीद सुगमता से जारी

October 30, 2024 05:42 PM

हरियाणा में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुगमता से की जा रही है। फसल खरीद के लिए किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक मंडियों में 47.44 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 45,76,822 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,42,759 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें से 4,33,021 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है। धान व बाजरा किसानों को 9810 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। इनमें धान के लिए 8880 करोड़ रुपये तथा बाजरा के लिए 930 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्य नहीं आ रही है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। किसानों को फसल बेचने में मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

 

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक कुरुक्षेत्र में सर्वाधिक 966195 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। वहीं, करनाल में 809770 मीट्रिक टन, कैथल में 790245 मीट्रिक टन, अंबाला में 513324 मीट्रिक टन, यमुनानगर में 512587 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 489196 मीट्रिक टन, जींद में 172051 मीट्रिक टन, सिरसा में 145232 मीट्रिक टन तथा पंचकूला में 76889 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 1,08,494 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले में 95,449 मीट्रिक टन, भिवानी में 69175 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 35946 मीट्रिक टन तथा गुरुग्राम में 35923 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
चंडीगढ़:IAS विवेक जोशी बने हरियाणा सरकार के नए मुख्य सचिव
केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने किया कचरा प्रबंधन प्लांट, बंधवाड़ी का दौरा, दीपावली के दिन स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश , हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी रहे साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा, कचरे से चारकॉल तैयार करने की दिशा में तेजी से होगा काम चारकॉल प्लांट के लिए अगले छः महीने नगर निगम गुरुग्राम 15 एकड़ भूमि NTPC को करेगा हस्तांतरीत
हरियाणा में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले,कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर आफ पुलिस के हुए तबादले
एक नवंबर से अम्बाला छावनी व अम्बाला शहर के मध्य प्रारंभ होगी लोकल बस सेवा : परिवहन मंत्री अनिल विज
हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद को विदाई देने के लिए समारोह का किया आयोजन
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,पुलिस विभाग के 13 वरिष्ठ अधिकारियों के हुए तबादले
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हरियाणा सरकार ने एनएचएम-नेशनल हेल्थ मिशन के 15 हजार कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा , वित्त विभाग की सलाह के बाद विभाग के कर्मचारियों के सेवा नियमों को फ्रीज कर दिया गया था , एनएचएम निदेशक ने इस संबंध में सभी सीएमओ को पत्र भी किये थे जारी। सेवा नियमों के फ्रीज होने के बाद कर्मचारियों में था भारी रोष
हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन ,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यू-विन पोर्टल के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार