Tuesday, September 17, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी, दलितों का अपमान करना कांग्रेस का एजेंडा : ज्ञानचंद गुप्ताPM मोदी को सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाईहरियाणा की लोहारू विधानसभा में आज जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाहअमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठियागृहमंत्री शाह ने बताया सरकार के 100 दिन का कामकाज, बोले- भारत विकास पथ पर अग्रसरआतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला5.21 लाख मतदाताओं के साथ बादशाहपुर हरियाणा का सबसे बड़ा विधानसभा हलका जबकि 1.58 लाख के साथ नारनौल सबसे छोटा कांग्रेस आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है : अर्जुन राम मेघवाल
 
Haryana

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपना नामांकन पत्र भरा

September 11, 2024 02:43 PM

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा से आज अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और “अनिल विज जिंदाबाद” के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी। हजारों की संख्या में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी के बाजारों में रोड शो जहां से भी निकला वहां पूर्व मंत्री अनिल विज का आम जनता, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों, बाजार एसोसिएशनों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि "जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी"।

गौरतलब है कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ व लोगों में उनके प्रति उत्साह उनकी विजय पताका को अभी से तय कर रहा है। नामांकन रोड शो से पहले पूर्व मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर हवन हुआ जिसके उपरांत वह सीधा गांधी ग्राउंड में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके गांधी ग्राउंड में पहुंचते ही नामांकन रोड शो प्रारंभ हुआ जोकि गांधी ग्राउंड से जगाधरी रोड, निकलसन रोड, सदर चौक, डीसी रोड, विजय रतन चौक, रेलवे रोड, फुटबाल चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुआ।

वहीं, रोड शो के उपरांत पूर्व मंत्री अनिल विज स्टाफ रोड स्थित लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां निर्वाचन अधिकारी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  

नामांकन रोड में उत्साह, उमस भरी गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से पूरी तरह लबरेज थे। पूरे रोड में वह हाथों में भाजपा के झंडे थामे “अनिल विज जिंदाबाद”, “नारे को नाम को वोट पड़ेगी काम को”, ”काम किया है काम करेंगे” आदि नारे लगा रहे थे। सैकड़ों महिला कार्यकर्ता भी रोड शो में नारे लगाते हुए आगे चल रही थी। हाथों में भाजपा की छतिरयां उठाकर वह चल रही थी जिससे पूरा माहौल भाजपामय हो रहा था। रोड शो में सैकड़ों युवा बाइकों पर चल रहे थे जबकि सबसे अंत में कई गाड़ियों का काफिला था।

जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी : पूर्व मंत्री अनिल विज

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता बहुत ही समझदार और विवेकपूर्वक है जिसने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को अम्बाला छावनी से छह बार विजयी कराया है। जिस प्रकार आज नामांकन के दिन पूरी अम्बाला छावनी में उत्साह देखने को मिला है उससे इस बार भी पहले से कई ज्यादा मतों से अम्बाला छावनी की जनता विजयी कराएगी।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं होने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस धड़ों का समूह है, जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए है उस दिन से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस में एक दूसरे को चित करने व नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है और यह किस अंजाम तक पहुंचेगी वो जनता जानती है।

हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, ललित चौधरी, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, संजीव सोनी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, कपिल विज, राजेंद्र विज, शुभम विज, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, फकीरचंद सैनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, अजय बवेजा, सुदर्शन सिंह सहगल, पुनीत सरपाल, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, संजीव वालिया, शैलेंद्र खन्ना शैली, लक्की सहगल, हैप्पी धीर, इकबार ढांडा, विजय कुमार, रवि जाट, पुष्पा वैश, वीणा शर्मा, रेण भामर के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी, दलितों का अपमान करना कांग्रेस का एजेंडा : ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा की लोहारू विधानसभा में आज जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह 5.21 लाख मतदाताओं के साथ बादशाहपुर हरियाणा का सबसे बड़ा विधानसभा हलका जबकि 1.58 लाख के साथ नारनौल सबसे छोटा
कांग्रेस आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है : अर्जुन राम मेघवाल
कांग्रेस के शासन में व्यापारी परेशान थे, हुड्डा गैंग से बचकर रहना नहीं तो दुविधाएं फिर खड़ी हो जाएंगी : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
राहुल गांधी ने मान लिया है कि हुड्डा जीत नहीं सकता, अगर हुड्डा का नाम घोषित किया तो कांग्रेस हार जाएगी : बिप्लब देब
हरियाणा चुनाव: सिरसा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा वापस ले सकते हैं नामांकन
पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्रकरावर्ता
आरक्षण खत्म करने का राहुल गांधी का मंसूबा कभी पूरा नहीं होने देगी भाजपा : अशोक तंवर
प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाएगी भाजपा : धर्मेन्द्र प्रधान