Saturday, February 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
अशोक छाबड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सरकार में मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्तमशीनें लग चुक हैं, यमुना साफ होकर रहेगी: मोहन सिंह बिष्टप्रयागराज: 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नानमहाशिवरात्रि स्नान को लेकर रेलवे अलर्ट, क्राउड कंट्रोल के लिए प्रमुख स्टेशनों पर बनाए होल्डिंग एरियापीएम मोदी आज भारत मंडपम में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का करेंगे उद्घाटन दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा, आशीष सूद को गृह मंत्रालयदिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
 
Sports

ओलंपिक में देश की निगाहें हरियाणा के खिलाड़ियों पर---- देशवासियों व प्रधानमंत्री ने ‌दी शुभकामनाएं

July 19, 2024 11:32 AM
पिछले दो दशक से हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। इससे हर हरियाणा वासी‌ का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। इस बार भी पेरिस ओलंपिक में पूरे देश की निगाहें हरियाणा -पंजाब के खिलाड़ियों पर लगी हुई हैं । ओलंपिक 2024 में 117 भारतीय खिलाड़ियों और एथलीटों में 24 खिलाड़ी छोटे से प्रदेश हरियाणा से हैं और 20 खिलाड़ी पंजाब से हैं । विश्वास है कि दोनों प्रदेशों के खिलाड़ी 143 करोड़ भारतीयों की आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। 
     ओलंपिक के इतिहास में पेरिस का नाम भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत ने सन् 1900 में ही पेरिस ओलंपिक में पदार्पण किया था। ओलंपिक-1900 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 तक भारत ने अब तक 25  ओलंपिक में हिस्सा लिया है। अब तक आधिकारिक और अनाधिकारिक तौर पर कुल 1,218 भारतीय एथलीट हिस्सा ले चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक- 2020 तक भारत ने 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।
 अब फिर से 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत  मजबूत दावेदारी के साथ तैयार है। खेल-जगत के लिहाज से ओलंपिक सबसे बड़ा खेल महाकुंभ  है। इस महाकुंभ में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अनेकों बार देश के तिरंगे को लहराकर हर भारतवासी का माथा ऊंचा किया है।  ओलंपिक गेम्स में अब तक भारत द्वारा जीते गए कुल पदकों में सबसे ज्यादा 12 मेडल भारतीय हॉकी टीम के हैं। इनमें आठ गोल्ड , एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक हैं। हॉकी के अतिरिक्त 23 पदक भारतीय खिलाड़ियों ने एकल प्रतिस्पर्धाओं में जीते हैं।‌ हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेता की सूची पर नजर डालें तो इनमें  से सात पदक अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम  हैं। आजादी के 75 साल में ये हरियाणा के लिए बड़ी उपलब्धि  है, क्योंकि देश के अन्य किसी भी राज्य से इतने ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नहीं निकले हैं। हरियाणा देश की जनसंख्या का केवल दो प्रतिशत है। जबकि खेलों में 20 प्रतिशत से भी अधिक भागीदारी है। खेलों  के प्रति हरियाणा के युवाओं का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। युवाओं के जोश और जुनून के साथ साथ इसका श्रेय हरियाणा में लागू की गई खेल नीति को जाता है। इस खेल नीति के तहत वर्तमान में भी पदक लाने वाले युवाओं को करोड़ों करोड़ों के नगद इनाम दिए जाते हैं और साथ ही "पदक लाओ और पद पाओ" की नीति के तहत पदक विजेताओं को द्वितीय श्रेणी तक के पदों पर नियुक्त किया जाता  है। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व पदक पाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। इस नीति के तहत सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है।
   प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में पदक जीते हैं उनमें 2008-बीजिंग ओलंपिक में विजेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक, सुशील कुमार ने कुश्ती में  कांस्य पदक जीता। 2012-लंदन ओलंपिक में हरियाणा के तीन खिलाड़ियों सुशील कुमार ने कुश्ती में रजत पदक, कुश्ती में ही योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक, साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में कांस्य पदक और शूटिंग में गगन नारंग ने भी कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक ,बजरंग पूनिया ने कुश्ती में और रवि कुमार ने भी कुश्ती में कांस्य पदक जीते।
पिछले ओलंपिक की तरह इस बार भी पदकों की सबसे ज्यादा दावेदारी हरियाणा की रहने वाली है। क्योंकि पेरिस जाने वाले दल में सबसे ज्यादा हरियाणा के दो दर्जन खिलाड़ी शामिल हैं। कुश्ती और निशानेबाजी में हरियाणा के छह-छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन दोनों खेलों में सबसे ज्यादा पदकों की आशा है। वहीं, रोइंग, ऑर्चरी, गोल्फ में एक-एक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष हॉकी टीम में भी राज्य के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एथलीटों  की सूची में सबसे ऊपर नाम ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा (गोल्डन ब्वॉय)का हैं। नीरज चोपड़ा की अगुवाई में गए भारतीय खिलाड़ियों का  प्रदर्शन और बेहतर रहेगा, क्योंकि  स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्टार खिलाड़ी उनके साथ हैं । इससे सभी एथलीटों /खिलाड़ियों  का मनोबल ऊंचा होगा और वह सभी अपना बेहतर दे पाएंगे।
 कुश्ती में हरियाणा के छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें विनेश फोगाट, अमित पंघाल, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया व अमन सहरावत शामिल हैं। निशानेबाजी में मनु भाकर व रिदम सांगवान तीन अलग-अलग वर्गों में हिस्सा ले रही हैं। इनके अलावा अनीश भानवाला, सरबजोत सिंह, रमिता जिंदल, रेजा ढिल्लों निशानेबाजी में अपना दमखम दिखाएंगे।
बॉक्सिंग में हरियाणा के चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें प्रीति पंवार, जैसमीन, अंमित पंघाल और निशांत देव शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की तैयारियों को देखते हुए देश को उम्मीद है कि बॉक्सिंग में भी देश को पदक की दरगाह रहेगी । वहीं, रोइंग में ओलंपिक का पहला कोटा दिलाने वाले बलराज पंवार भी पदक के दावेदार हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स में किरण पहल, गोल्फ में दीक्षा डागर, आर्चरी में भजन कौर और पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया है। सभी खिलाड़ियों और एथलीटों से देश को पूरी उम्मीद है। इसी आशा और उम्मीद के साथ सभी खिलाड़ियों और एथलीटों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
Have something to say? Post your comment
More Sports News
चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया IPL: रजत पाटीदार होंगे RCB के नए कप्तान अहमदाबाद वनडे में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया नागपुर वनडे: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारतीय टीम की पहले बॉलिंग आईपीएल अध्यक्ष बने रहेंगे अरुण धूमल सिडनी टेस्ट: ताबड़तोड़ 61 रन बनाकर पंत बने कमिंस का शिकार मेलबर्न टेस्ट: 91 पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट आउट, बुमराह ने लिए लिए 4 विकेट मेलबर्न टेस्ट: वाशिंगटन सुंदर ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 345/7 मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के लगातार दो विकेट गिरे, बुमराह ने हेड को शून्य पर किया आउट आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास