Sunday, July 07, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
उत्तराखंड: 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, CM धामी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहासूरत: 6 मंजिला इमारत ढहने के बाद अब तक 7 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंकातमिलनाडु के BSP चीफ आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई के लिए रवाना हुईं मायावतीमुख्यमंत्री नायब सिंह का पानीपत और करनाल दौरा,पानीपत में 200 करोड़ से अधिक 32 परियोजनाओं की देंगे सौग़ात,सौदापुर गांव में अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम का करेंगे उद्घाटन,करनाल में संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेंगे मुख्यमंत्रीहरियाणा के लैंड-बैंक से प्रदेश में प्रोजैक्ट जल्द सिरे चढ़ेंगे- मुख्यमंत्रीराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कीहरियाणा प्रदेश के कई एडीसी, डीसी , एसडीम के तबादले की सूची तैयार कई जिलों के जिला उपयुक्त हो सकते हैं इधर-उधर,मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली तबादलों की हरी झंडीएम डब्ल्यू बी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सी एम नायाब सैनी के समक्ष रखी कईं मागें, पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने के लिए की जोरदार वकालत
Haryana

डी.एन.टी. समाज बंधुओं से मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ निवास पर की बैठक - लक्ष्मण नापा

July 04, 2024 05:41 PM
घुमंतू टपरीवास (DNT) समाज की   33 जातियों के प्रमुख कार्यकर्ता डी.एन.टी. कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम विधायक लक्ष्मण नापा के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिले और  डीएनटी समाज की मांगों एवं समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा और 10 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सौंपा।
   माननीय मुख्यमंत्री जी ने समाज बंधुओ को अस्वस्थ किया कि जिन भी समाज बंधुओ के पास प्लांट नहीं है उन्हें प्लाट देने की तथा जिनके पास प्लांट है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता से लाभ दिया जाएगा। 
     वर्षों वर्ष से पंचायत की श्यामलाती भूमि तथा सरकारी भूमि पर आवास बना कर रह रहे  ऐसे समाज बंधुओ को मालिकाना हक देने के लिए जल्द ही पॉलिसी बनाई जाएगी। माननीय मुख्य मंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र , आयुष्मान कार्ड में आ रही समस्या का समाधान भी निकल जाएगा। उन्होंने समाज बंधुओ को डी.एन.टी.विकास निगम गठित करने तथा बोर्ड में DNT समाज के लोगों की ही भागीदारी होगी इसके लिए भी अस्वस्थ किया ,  उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 31 अगस्त 2024 को विमुक्ति दिवस का कार्यक्रम सरकार द्वारा किया जाएगा। प्रतिनिधी मण्डल में कल्याण संघ के उपाध्यक्ष एवं बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर बलवान सिंह, अशोक माजरा, जैसमेर सिंह बंजारा, सह सचिव अनूप जोगी, न्यासी रामनिवास, महेंद्र सिंह सरपंच, बोर्ड के अध्यक्ष जय सिंह पाल तथा सलाहकार दल सिंह माल्हा, राकेश पाल, रमेश नोहनी, भाजपा नेता राजेंद्र देशू जोधा,सुश्री सुनीता चौहान , डा .रामस्वरूप  सोतरिया , सतीश सरपंच बड़सी, संजय सिंह शिंगीकाट सहित सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
 


Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सिंह का पानीपत और करनाल दौरा,पानीपत में 200 करोड़ से अधिक 32 परियोजनाओं की देंगे सौग़ात,सौदापुर गांव में अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम का करेंगे उद्घाटन,करनाल में संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेंगे मुख्यमंत्री
हरियाणा के लैंड-बैंक से प्रदेश में प्रोजैक्ट जल्द सिरे चढ़ेंगे- मुख्यमंत्री
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
हरियाणा प्रदेश के कई एडीसी, डीसी , एसडीम के तबादले की सूची तैयार कई जिलों के जिला उपयुक्त हो सकते हैं इधर-उधर,मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली तबादलों की हरी झंडी
एम डब्ल्यू बी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सी एम नायाब सैनी के समक्ष रखी कईं मागें, पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने के लिए की जोरदार वकालत
सीएचजेयू ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, पेंशन 20 हजार करने, सभी पत्रकारों को मान्यता कार्ड व पेंशन देने की मांग
चण्डीगढ़:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा का पटका पहनाकर श्याम सिंह राणा को भाजपा ज्वाइन करवाई,श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल सिंह को भी सीएम ने पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल किया
हरियाणा:12 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर आर्डर
हरियाणा में नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला 10th और 12th मे 60% नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनेगा,हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 KM तक कर सकेंगे फ्री यात्रा
हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना,भारी भ्रष्टाचार फैला है