Friday, March 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
मई माह में आयोजित किया जाएगा CET का पेपर, CET के लिए सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी की गई ,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में दी जानकारीहरियाणा विधानसभा का बजट सत्र,सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चाप्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारप्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी : स्वास्थ्य मंत्रीभाजपा वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बतौर मुख्यमंत्री एक साल पूरा होने पर दर्शनार्थियों का एक दल हुआ अयोध्या रवाना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को कराया जाएगा अयोध्या दर्शन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री को एक सफल साल पूरा करने करने पर दी बधाई और आशीर्वादआज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ऑपरेशन सफल होगा, आतंकवादियों का सफाया करेंगे', ट्रेन हाइजैक पर बोले PAK के PM
 
Haryana

किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, कर्जमाफी और एमएसपी पर फंसा मामला, किसान आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे

February 13, 2024 08:25 AM

दिल्ली की ओर कूच करने पर अड़े किसानों और सरकार के बीच 13 फरवरी यानी सोमवार को कई बैठकें बेनतीजा रहीं.  पांच घंटे तक चली बैठक के बाद भी किसान नेताओं और सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई.  इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान बरकरार रखा है.  बताया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी को लेकर किसानों और सरकार के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई है.
 केंद्र सरकार की ओर से एक हाई पावर कमेटी बनाने की बात चल रही है.  किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं.
पंजाब के किसान अब दिल्ली की ओर कूच करेंगे, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से तैयारी कर ली गई है, बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है.  हरियाणा सरकार ने भी शंभू बॉर्डर सील कर दिया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी फोर्स तैनात कर दी गई है.  केंद्र सरकार ने हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी भेजी हैं.  हालांकि, इससे पहले ही केंद्र सरकार किसानों के साथ सुलह करना चाहती है.  इसीलिए चंडीगढ़ में पिछले तीन घंटे से केंद्रीय मंत्री और किसानों के साथ बातचीत चल रही है, जिसमें से कुछ मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है.

 *एमएसपी की गारंटी पर अटका हुआ है*

किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी का मुद्दा फंसा हुआ है, सरकार ने हाई पावर कमेटी बनाने और उसमें किसान नेताओं को शामिल करने का वादा किया है लेकिन किसान इससे इनकार कर रहे हैं.  किसानों की मांग है कि सरकार इस संबंध में कोई ठोस घोषणा करे.  केंद्र सरकार ने कहा कि दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के मुद्दे पर तुरंत विचार किया जा सकता है, लेकिन अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को कुछ समय चाहिए।

 *इन मांगों पर सहमति बनी*

 1- विद्युत अधिनियम 2020 को निरस्त किया जायेगा।

 2-लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मिलेगा मुआवजा.

 3- किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.  गुंडागर्दी के मामले जारी रहेंगे.

 इन दोनों मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई

 1- एमएसपी गारंटी कानून पर अभी तक सहमति नहीं बनी है.

 2- किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच नहीं बनी सहमति.

 किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है लेकिन किसानों ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.  उधर, किसानों के राजधानी दिल्ली की ओर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  पुलिस ने कहा, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास का मार्ग बदल दिया गया है।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मई माह में आयोजित किया जाएगा CET का पेपर, CET के लिए सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी की गई ,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में दी जानकारी हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र,सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा प्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री भाजपा वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बतौर मुख्यमंत्री एक साल पूरा होने पर दर्शनार्थियों का एक दल हुआ अयोध्या रवाना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को कराया जाएगा अयोध्या दर्शन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री को एक सफल साल पूरा करने करने पर दी बधाई और आशीर्वाद निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग* वोटो की गिनती शुरू मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नायब सैनी है ‘नायाब’ सीएम : पंडित मोहन लाल बडौली
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में दिया जवाब,पानीपत में चल रहे ईएसआई अस्पताल में एक अतिरिक्त ब्लॉक बनाकर श्रमिक वर्ग को दी जाएगी सुविधा
दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर गुमराह कर रहा है विपक्ष - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी