Saturday, December 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
एमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाएमाननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोकपीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक।डल्लेवाल की सेहत रिपोर्ट में चिंता की बात नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली पंजाब सरकारमेरठ में कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं घायलओम प्रकाश चौटाला के निधन पर पुत्र अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता पहुंचे
 
Chandigarh

चंडीगढ़ मेयर का चुनाव फिलहाल टला, AAP बोली- लोकतंत्र खत्म कर रही बीजेपी

January 18, 2024 12:27 PM

चंडीगढ़ में आज होने वाला मेयर चुनाव अचानक टल गया है। सूचना आ रही है कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं। जिसके चलते चुनाव नहीं हो पाएगा। वहीं चुनाव स्थगित होने की सूचना के बाद AAP-CONG गठबंधन की तरफ से हंगामा शुरू हो गया है। इस दौरान पुलिस शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है। दरअसल आप-कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि, चुनाव न करवाने का यह एक नया बहाना है. बीजेपी की चाल के तहत ऐन मौके पर चुनाव अधिकारी को बीमार किया गया है। क्योंकि बीजेपी को हार जाने का डर सता रहा है।

*आज 11 बजे से होनी थी वोटिंग*

पहले से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी। जिसके लिए AAP-CONG गठबंधन के सभी पार्षद नगर निगम पहुँच गए। लेकिन निगम में चुनाव करवाने को लेकर 11 बजे तक भी कोई हलचल नहीं दिखी। जिसके बाद कहीं न कहीं माना जा रहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव टाला जा सकता है और वही हुआ।

*चंडीगढ़ की राजनीति का काला दिन : प्रेम गर्ग*

मेयर चुनाव टलने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि आज बीजेपी ने अपनी निश्चित हार को देखते हुए षड्यंत्र से चंडीगढ़ नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को रुकवा दिया। जिससे सारे चंडीगढ़ में आक्रोश की लहर फैल गई है। प्रेम गर्ग ने कहा कि ये धाँधली दिल्ली निगम चुनाव में भी हुई थी और अब चंडीगढ़ में भी बीजेपी ने यही किया। बीजेपी की तरफ से ये डेमोक्रेसी पर एक और चोट है। आज जब के इंडिया गठबंधन देश में एक नया इतिहास लिखने जा रहा था तो भाजपा बौखला गई और मैदान छोड़कर भाग रही।

Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
चंडीगढ़ की पहचान मां चंडी के नाम से हुई - पीएम मोदी
चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी,बंडारू दत्तात्रेय ने स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ के दौरे पर जाएंगे
चंडीगढ़:अमित शाह आज पहुंचेंगे पंजाब भवन,पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात भी करेंगे
चंडीगढ़ ब्लास्ट: नाइट क्लब के पास धमाकों के पीछे एक्सटॉर्शन हो सकती है वजह, जांच में जुटी पुलिस चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में नाइट क्लब के पास 2 धमाके
स्व. बलरामजी दास टंडन की पत्नी व संजय टंडन की माता ब्रिज पाल टंडन का निधन,अंतिम संस्कार आज, 24 अक्टूबर, दोपहर 3 बजे सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट, चंडीगढ़ में संपन्न होगा
पंजाब काडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिप्रवा लकड़ा चंडीगढ़ के नए वित्त सचिव होंगे: केंद्र की नियुक्ति कमेटी ने उनके नाम को मंजूरी देते हुए गृह मंत्रालय को अगले आदेश जारी करने को कहा है। चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामला: दूसरा आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया चंडीगढ़ सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में विस्फोटक सामग्री चलने की मिली सूचना,सूचना मिलने से पुलिस विभाग में मची भगदड़ , विस्फोटक पदार्थ के चलते ही घर के टूटे शीशे और दहशत का माहौल। मौके पर आईजीपी एसपी और कई आल्हा अधिकारी। खुफिया एजेंसी कोड और डॉग्स गोद की टीम भी पहुंची मौके पर। सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 के आसपास बनी छावनी।