राज्य मंत्री अनूप धानक और जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भी पहुँचे पँजाब यूनिवर्सिटी
इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने समर्थन के लिए पँजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों का धन्यवाद किया
दिग्विजय चौटाला ने कहा इनसो के दीपक गोयत ने 1300 वोट से जीत दर्ज कर एक रिकॉर्ड कायम किया है इससे पहले भी इनसो ने ही रिकॉर्ड कायम किया था
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि साउथ कैम्प्स में रीडिंग हॉल की मांग को पूरा किया जाएगा
दिग्विजय चौटाला ने कहा जिस तरीके से इनसो जीत रही है उससे अशोक गहलोत भी भयभीत हो गए
वहीं दीपक गोयत ने जीत के लिए छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया
दीपक गोयत ने कहा छात्रों के हितों के लिए इनसो हमेशा काम करती रही है आगे भी करती रहेगी ।