चंडीगढ़। चंडीगढ़ की सेक्टर 15 में रहने वाली विधवा की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने दिल्ली और पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में रहने वाले जेठ जेठानी और देवर देवरानी के विरुद्ध धारा 406,420,467,468,471,506 और 120-बी के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सेक्टर 15 के मकान न. 127 की रहने वाली संतोष बंसल पत्नी स्वर्गीय अश्विनी बंसल ने शिकायत में कहा कि दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले उसके जेठ सुरेश बंसल सुपुत्र बैजनाथ उनकी पत्नी नीलम बंसल और मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले उनके देवर संजीव बंसल और देवरानी सीमी बंसल ने मिलकर उनके जाली अंगूठे लगाकर सोनीपत के मेमापुर में 16 कनाल का प्लॉट बैच दिया। उसने शिकायत में लिखा कि ये प्लॉट उनके व जेठानी नीलम के नाम संयुक्त रूप से था। इन्होंने मिल कर 1993 में तहसील दादरी जिला गाजियाबाद के त्रिलोक त्यागी को बैच दिया। जबकि इस संपति पर उनके दो पुत्रों अमित बंसल और पुनीत बंसल का हक था। उन्होंने शिकायत में कहा कि इस संपति के बैचने के बारे अभी कुछ दिन पहले ही चला था। उन्होंने शिकायत में कहा कि जब उन्होंने इस मामले को जेठ और देवर के सामने उठाया तो उन्हें व बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा वे पढ़ी लिखी हैं उनके अंगूठा लगने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा परिवार ने साजिश रच मेरी जगह अन्य महिला को संभवत देवरानी को मेरी जगह दिखाकर जमीन बैच दी। पुलिस ने उक्त धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।