अंबाला में गुरुवार दोपहर में फायरिंग की वारदात सामने आई है। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वारदात अंबाला शहर के कालका चौक की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां कार में सवार होकर कुछ बदमाशों ने एक कार के आगे अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रुकवाया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
इस वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही वारदात के आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश शुरू कर दी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में वारदात के शिकार युवक चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार थे। कहा जा रहा है कि ये मनी माजरा के रहने वाले हैं और किसी कोर्ट के मामले में यहां अंबाला आए थे।