Tuesday, November 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली:हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकातहरियाणा सरकार को मिला नया हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत पूजा कर यात्रा की शुरुआत कीअनेक प्रकार से विशेष है संसद का शीतकालीन सत्र: PM मोदीमुट्ठी भर लोग संसद में करते हैं हुडदंग, शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदीलोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरूजीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों की कार्य समीक्षा करने जिले में पहुंचे थे मुख्य सचिव विवेक जोशीIPL Auction: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लखनऊ ने नहीं किया RTMIPL ऑक्शन: मोहम्मद शमी को SRH ने 10 करोड़ में खरीदा
वीडियो गैलरी
<p> हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि स्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के मौजूदा नियमों तथा मानदंडों की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों की एक समिति का गठन किया जायेगा।</p>
हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि स्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के मौजूदा नियमों तथा मानदंडों की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों की एक समिति का गठन किया जायेगा।
<p> हरियाणा राज्य सहकारी बैंक (हरको बैंक), चंडीगढ़ के कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड आपदा में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से अपने एक दिन के मूल वेतन का एक लाख 63 हजार 165 रुपये का चैक सहकारिता मंत्री श्री सतपाल सांगवान को भेंट किया।</p>
हरियाणा राज्य सहकारी बैंक (हरको बैंक), चंडीगढ़ के कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड आपदा में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से अपने एक दिन के मूल वेतन का एक लाख 63 हजार 165 रुपये का चैक सहकारिता मंत्री श्री सतपाल सांगवान को भेंट किया।
<p><span style="font-size: small;">जय देव जय देव गणेश आरती..........</span></p>
जय देव जय देव गणेश आरती..........
<p>हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने निवास स्थान पर पेहोवा-गुहला पट्टेदार ज्वाईंट एक्शन कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए। यह प्रतिनिधिमण्डल कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह चीका की अध्यक्षता में आज उनके निवास स्थान पर हरियाणा विधानसभा में पटटेदार किसानों के हक में आए निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आया था।</p>
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने निवास स्थान पर पेहोवा-गुहला पट्टेदार ज्वाईंट एक्शन कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए।
<p>गुजराती रोमियो-जूलियट 'राम-लीला' फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी जबकि इसका ट्रेलर 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.</p>
गुजराती रोमियो-जूलियट 'राम-लीला' फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी जबकि इसका ट्रेलर 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
<p>धूम 3 - आमिर खान,अभिषेक बच्चन,कैटरीना कैफ,उदय चोपड़ा - टीज़र ट्रेलर</p>
धूम 3 - आमिर खान,अभिषेक बच्चन,कैटरीना कैफ,उदय चोपड़ा - टीज़र ट्रेलर
<p><span style="font-size: medium;">बॉलीवुड के डांस किंग कहने जाने वाले सुपरहीरो हृतिक रोशन की कृष-3 के रघुपति राघव सांग का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें ऋतिक अपने पुराने अंदाज में डांस कर रहे हैं. फिल्म में वे सुपरहीरो बने हैं तो उनकी जबरदस्त बॉडी भी कपड़ों से साफ झलक रही है. फिल्म में लीड रोल में हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय और रेखा हैं. हालांकि इस टीजर में म्युजिक ज्यादा है, लेकिन इसे नीजर श्रीधर, मोनाली ठाकुर और बॉब ने गाया है. इसकी लिरिक्स समीर अनजान ने लिखी है. कृष-3 का म्युजिक हर बार की तरह राजेश रोशन ने ही दिया है. फिल्म दीवाली पर रिलीज हो रही है. इस तरह के धमाकों के लिए तैयार रहें.</span></p>
सुपरहीरो कृष का सुपर डांस
<p>हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इनेलो द्वारा सीडी जारी कर कांग्रेस के कुछ विधायकों पर लगाये गये आरोपों का मामला लोकायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया है।</p>
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इनेलो द्वारा सीडी जारी कर कांग्रेस के कुछ विधायकों पर लगाये गये आरोपों का मामला लोकायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया है।
<p><span id="fbPhotoPageCaption" class="fbPhotosPhotoCaption" data-ft="{"type":45}"><span class="hasCaption">A silent message for all of us</span></span></p>
A silent message for all of us
<p>चंडीगढ़, 30 अगस्त - हरियाणा की शिक्षा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने  जीन्द में अनूसुचित जाति की छात्रा के साथ हुई घटना पर बेहद शोक जताते हुए कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हैं व मामले की पूरी पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।</p>
गीता भुक्कल ने जीन्द में अनूसुचित जाति की छात्रा के साथ हुई घटना पर बेहद शोक जताते हुए कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हैं व मामले की पूरी पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
<p>9 साल के शासनकाल में किसी के साथ कभी कोई ज्यादती नहीं की और जब तक सत्ता में रहुंगा लोगों की सेवा करता रहुंगा, यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा का। वे आज रोहतक में हरियाणा टैंट डीलर वैलफेयर ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।</p>
<div style="text-indent: 0px; letter-spacing: normal; font-variant: normal; text-align: start; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: normal; color: #222222; text-transform: none; font-size: 13px; white-space: normal; font-family: arial,sans-serif; word-spacing: 0px;">उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के पीछे उनका घ्यये है जनता की सेवा करना, हर आदमी कोई संतुष्ट नहीं कर सकता। लेकिन उन्होंने 9 साल के शासनकाल में किसी के साथ कोई ज्यादती नहीं की है और जब तक वे सत्ता में रहेंगे जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा उनके शासनकाल से पहले ऐसी सरकारें थी जो अपनी रैलियों में टैंट लगवा लेती थी और पैसा भी नहीं देती थी। </div>
9 साल के शासनकाल में किसी के साथ कभी कोई ज्यादती नहीं की और जब तक सत्ता में रहुंगा लोगों की सेवा करता रहुंगा, यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा का। वे आज रोहतक में हरियाणा टैंट डीलर वैलफेयर ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
<p>सिविल सचिवालय, हरियाणा और रोटरी ब्लड बैंक सोसायटी की ओर से आज चंडीगढ के मुख्य सचिवालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव पीके चौधरी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान  171 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में सचिवालय के अधिकारियो और कर्मचारियो के अलावा सीआईएसएफ के जवानो ने भी बढचढकर रक्तदान किया। शिविर में हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के कर्मचारी जेएस बतरा ने 55वीं बार, सचिवालय के कर्मचारी विवक स्वामी ने 47 वीं बार तथा महेन्द्र दत ने 35 वीं बार रक्तदान किया।</p>
सिविल सचिवालय, हरियाणा और रोटरी ब्लड बैंक सोसायटी की ओर से आज चंडीगढ के मुख्य सचिवालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
<p>अभिनव कश्यप ने चंडीगढ़ में " बेशर्म " फ़िल्म के पहले गाने की लाँच किया। वीडियो- विकेश शर्मा</p>
अभिनव कश्यप ने चंडीगढ़ में " बेशर्म " फ़िल्म के पहले गाने की लाँच किया। वीडियो- विकेश शर्मा
<p>अभिनव कश्यप ने चंडीगढ़ में " बेशर्म " फ़िल्म के पहले गाने की लाँच किया।   वीडियो- विकेश शर्मा</p>
अभिनव कश्यप ने चंडीगढ़ में " बेशर्म " फ़िल्म के पहले गाने की लाँच किया। वीडियो- विकेश शर्मा
Smt. Sumita Mishra, IAS on Child Court........
Divorcee's right on Ex Husband's Property,Inherited/Aquired