हरियाणा के सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचकूला में "काम्प्रिहेन्सिव मल्टी-पर्पज एक्टिविटीज कोऑपरेटिव सोसाइटी" (सीएम-पैक्स ) की शुरुआत पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (हरको बैक) के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और हरियाणा के सहकारी आंदोलन में भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का आयोजन "रेडविशोप" में किया गया, जहाँ भाटी का भव्य स्वागत हुआ।
हुकम सिंह भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम पैक्स हरियाणा में सहकारी गतिविधियों को एक नया आयाम देंगे और राज्य के लोगों को रोजगार, आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक उत्थान की दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विकास की गारंटी बनेगी।
सभी वक्ताओं ने भाटी के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा के सहकारी क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सहकारी विकास को प्राथमिकता देने पर आभार व्यक्त किया गया। रणधीर सिंह बधरान ने कहा कि जल्द ही अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर हरियाणा में अलग हाईकोर्ट की स्थापना की मांग उठाएगा ताकि आम जनता को सस्ता और शीघ्र न्याय मिल सके।
बैठक में बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष राकेश शर्मा, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह बधरान, डीबीए सचिव हरविंदर सैनी, बलदेव सिंह बधरान, यदविंदर सिंह श्योराण, यशपाल सिंह राणा, जसबीर सिंह ठोल, सुरेंद्र बैरागी, विशेष शर्मा, दिनेश सैनी, अंकित चिनालिया, राज कुमार सलूजा सहित कई अन्य अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।