Thursday, April 03, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पीएम मोदी आज थाईलैंड के लिए होंगे रवाना, BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सागुजरात में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौतराज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे वक्फ बिल पेश करेंगे अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री किरण रिजीजूशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 पर पहुंचाबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे राजीव जेटली को सीएम सैनी का मीडिया एडवाइजर नियुक्त किया गया, ACS अमित अग्रवाल ने ऑर्डर जारी कर दिएगुरुग्राम में 54 खतरनाक इमारतों पर प्रशासन की ढील, हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने जताई सख्त नाराजगीवक्फ संशोधन बिल पर कमेटी के सुधार कैबिनेट ने स्वीकार किए: अमित शाहवक्फ संशोधन बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं’, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
 
Haryana

युवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना देश करेगा तरक्की— पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

March 31, 2025 05:04 PM

हरियाणा के सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मैकाले शिक्षा पद्दति को बदल कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करके देश के युवाओं को रुचि और योग्यता अनुसार शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र, समाज को मजबूत बनाने का अवसर दिया है। आज हमारी युवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना ही देश तरक्की करेगा।

 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बीती देर शाम जिला सोनीपत के गोहाना में गीता विद्या मंदिर विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे।

 

पर्यटन मंत्री ने अपने संबोधन में विक्रमी सम्वत नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि हमारा युवा रचनात्मक बने, संस्कारवान बने। इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करते हुए इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू करते हुए अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री खुद नवाचार और अनुसंधान पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बजट में भी आवश्यक प्रावधान किया है। आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी खुद युवाओं से जुड़ते हैं, उनसे परीक्षा पर चर्चा करते हुए उनको प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए उनका मकसद है कि देश की युवा पीढ़ी ज्ञानवान व संस्कारवान बने। तभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में उनकी भागीदारी हो सकेगी।

 

उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वो युवाओं के साथ जुड़ें और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने खुशी जताई कि गीता विद्या मंदिर विद्यालय गोहाना इलाके में 46 सालों से शिक्षा की अलख जगा रहा है। आज अलग-अलग क्षेत्र में इस विद्यालय से पढ़कर युवा अच्छे पद पर जा कर जनसेवा, देशसेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विद्या भारती हरियाणा के प्रांत शैक्षणिक प्रमुख शेषपाल, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी आदि उपस्थित रहे।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे राजीव जेटली को सीएम सैनी का मीडिया एडवाइजर नियुक्त किया गया, ACS अमित अग्रवाल ने ऑर्डर जारी कर दिए
गुरुग्राम में 54 खतरनाक इमारतों पर प्रशासन की ढील, हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने जताई सख्त नाराजगी
4 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी करेंगे कामधेनु गोशाला पिंजौर के सीबीजी प्लांट का उद्घाटन एक हफ्ते के अंदर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान संभव सूत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गेहूं खरीद को लेकर सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 15 जून तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाये पूरा - मुख्यमंत्री यमुनानगर मे 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा : अनिल विज पात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ - हरविन्द्र कल्याण