Tuesday, April 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल राज्यों के साथ समन्वय बनाकर केंद्रीय परियोजनाओं को चढ़ा रहे हैं सिरेयुवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना देश करेगा तरक्की— पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्माकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में किया महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पणहरियाणा के मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद सोनीपत हाफ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्माIPL: मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसलाचैत्र नवरात्र से पहले वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने किया स्वागत
 
Rajasthan

हरियाणा के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव, सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी ट्यूबवेल की सप्लाई होगी – अनिल विज

January 21, 2025 07:27 PM

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाया जाए, ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल हैं, उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सकें। इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

श्री अनिल विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती, उसे मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाए।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया है – विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर योजना चलाई है। इसके तहत हर घर के ऊपर सोलर पैनल को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार रुपये दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए  देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं।

श्री विज ने कहा कि लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बनाना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं ताकि इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली – विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों का मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब भारत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया – विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पीएमसूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पीएम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवन चक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।

इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। श्री विज ने  केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायणन तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Rajasthan News
राजस्थान: सीकर के खाटू श्याम मेला परिसर में लगी आग, पहुंची दमकल गाड़ियां राजस्थान बजट: सीएम शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा, 2 लाख घरों में लगेंगे पेयजल कनेक्शन राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा धर्मांतरण विरोधी विधेयक जयपुर अग्निकांड में घायल एक और शख्स ने दम तोड़ा, मृतकों का आंकड़ा 16 पहुंचा राजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले राजस्थान के सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन राजस्थान: झुंझुनू की HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया राजस्थान: झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के नामांकन के लिए जयपुर रवाना हुईं