Wednesday, December 25, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
IAS विजयेंद्र कुमार को मिली एडिशनल जिम्मेदारी, विजयेंद्र कुमार को नियुक्ति और कार्मिक विभाग (DoAP) के प्रधान सचिव का भी मिला पदभारहरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने आज पंचकूला स्थित हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पदभार संभालाNDA नेताओं की कल शाम जेपी नड्डा के घर होगी चाय पर बैठकपंजाब: चंडीगढ़ नगर निगम बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्षदहरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा : महिपाल ढान्डा शिक्षा मंत्री हरियाणाओवरसीज बैंक लूट कांड: अब तक 2 एनकाउंटर, लखनऊ के बाद गाजीपुर में आरोपी ढेरश्रीलंका की नौसेना ने समुद्री सीमा पार करने के आरोप में 17 मछुआरों को किया अरेस्टअरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए आज करेंगे बड़ा ऐलान
 
Haryana

किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

December 14, 2024 01:05 PM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए"। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि "जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है"।
 
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि, दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे। 
 
*संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी - विज*
 
प्रियंका गांधी के बयान कि, प्रधानमंत्री मोदी को संविधान समझ नहीं आया क्योंकि संविधान संघ की नियम पुस्तक नहीं है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "कांग्रेस के लोग जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं वो लाल रंग की है। ये लाल रंग आपातकाल में जो संविधान क़ो छलनी किया गया था इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था। बाबा साहेब भी ये शब्द लिख सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया और संविधान जख्मी हुआ है उस पर संविधान का खून लगा हुआ है"। 
 
*"अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है" - विज*
 
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आजकल तो सदन में ऐसा माहौल हो गया है कि टीवी भी उनका, दिखाने वाले भी उनके" पर विज ने कहा कि "टेलीविजन वही दिखाता है जो नजर आता है। अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है"।
 
*"कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है" - विज*
 
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब पेट्रोल 60 रुपए था और सिलेंडर 400 रुपए था तो बीजेपी वालों को महंगाई डायन लगती थी और आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर और गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा तो इन्हें महंगाई महबूबा लगती" है, पर विज ने कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं। एक आइटम से महंगाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है"।
 
*मोदी जी जो कर सकते हैं वो करते हैं - विज*
 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि "चलो अच्छी बात है उद्धव ठाकरे जी को हिन्दुओं के दर्द की चिंता तो हुई। मोदी जी तो जो कर सकते हैं वो करते हैं और यहां भी जो किया जा सकेगा, वो भी प्रधानमंत्री करेंगे"।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
IAS विजयेंद्र कुमार को मिली एडिशनल जिम्मेदारी, विजयेंद्र कुमार को नियुक्ति और कार्मिक विभाग (DoAP) के प्रधान सचिव का भी मिला पदभार
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने आज पंचकूला स्थित हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पदभार संभाला
हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा : महिपाल ढान्डा शिक्षा मंत्री हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधान सचिव राजेस खुल्लर,अनुराग अग्रवाल एसीएस,भारत भूषण भारती,मुकेश गर्ग व सरस्वती बोर्ड के आधिकारियो की बैठक हुई जिसने सरस्वती बोर्ड के कार्यों व आगामी योजनाओं पर विचार हुआ। CM का आभार नदीतमे_सरस्वती
ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन की अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को शुभकामनाएं दी
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा के चुनावी नतीजे को लेकर बनाई गई अंतरिम फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष करण दलाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस कर रही है राजनीति - कृष्ण लाल पवार
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश द्वारा संगठनात्मक चुनाव हेतु जिला सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गए
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस प्रशासन में हुआ बड़ा फेरबदल, IPS सौरभ सिंह बने सीआईडी चीफ़, सौरभ सिंह को एडीजीपी सीआईडी लगाया गया, IPS आलोक मित्तल को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में नियुक्त किया
मेवा सिंह राणा बने एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के संगठन मंत्री नियुक्त,सुमन भटनागर सलाहकार बोर्ड के सदस्य बने:चंद्रशेखर धरणी