हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अम्बाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के 92 विभिन्न विकास कार्यो के लिए 18.17 करोड रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विकास कार्यो में सड़क व पुलिया निर्माण, आरसीसी पाईप डालना, पीवीसी पाइप, आई.पी.ब्लॉक, शेड निर्माण और वालॅ निर्माण इत्यादि प्रमुख कार्य शामिल है।
उन्होंने बताया कि अम्बाला विधानसभा क्षेत्र में 32.21 लाख रुपये की अनुमानित लागत से अम्बाला सदर एमसी वार्ड-1 में पक्का तालाब के पास गांव बोह की फिरनी पर मुख्य नाले पर आर.सी.सी पुलिया का निर्माण, जंगल वाला पीर आर्मी फॉरेस्ट से दक्ष प्रॉपर्टी तक सूर्य नगर वार्ड नं 4 एम.सी. अम्बाला सदर में बिटुमेन रोड का निर्माण 97.07 लाख रुपये, अम्बाला सदर वार्ड नम्बर 7 में अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में बंटी प्रॉपर्टी डीलर से एच/ओ शेरगिल फार्म तक आरसीसी पाइप और नाली का निर्माण 29.09 लाख रुपये, 28.37 लाख रुपये की अनुमानित लागत से इंद्रदेव शर्मा से विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज वाया हार्ट स्कूल महेश्नगर वार्ड नम्बर 8 में 200 एमएम का पीवीसी पाइप डालने का काम जाएगा।
इसी प्रकार, 98.36 लाख रुपये की अनुमानित लागत से वार्ड नम्बर-10 में गांव रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आई.पी. ब्लॉक वाली गलियों का निर्माण, 25 लाख रुपये की अनुमानित लागत से रामपुर, वार्ड नम्बर-10 अम्बाला सदर में कम्युनिटी सेंटर व गुगा माडी के पास शेड का निर्माण, 39.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से वार्ड नम्बर-14 गोविंद नगर में गुरुद्वारा के पास से रिंकू कन्फेक्शनरी से टेलीफोन एक्सचेंज तक गली व उससे लगती गलियों का निर्माण, 35.87 लाख रुपये की अनुमानित लागत से प्रीत नगर वार्ड नम्बर-14 में शिव मंदिर धर्मशाला से जगाधरी रोड तक दोनों तरफ आरसीसी पाइप लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 71.86 लाख रूपये की अनुमानित लागत से जानकी मारबल से रामकिशन कलोनी चौक गोविंद नगर वार्ड नम्बर 14 एससी अम्बाला सदर में सड़क निर्माण के साथ आईपीबी 80 एमएम मोटा दोनों तरफ आरसीसी पाइप का निर्माण, 69.20 लाख रूपये की अनुमानित लागत से वार्ड नम्बर-18 एससी अम्बाला सदर महेशनगर ड्रेन पुलिया से आटो स्टैंड तक सड़क का निर्माण, 67.60 लाख रूपये की अनुमानित लागत से वार्ड नम्बर-10 अम्बाला सदर महेशनगर ड्रेन पुलिया से ऑटो स्टैंड तक आरसीसी पाइप बिछाने का कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा, 97.85 लाख रूपये की अनुमानित लागत से वार्ड नम्बर-23 एमसी अम्बाला सदर में राम राम चौक से रोटरी अस्पताल होते हुए महेश नगर ड्रेन पुलिया तक बिटुमिनस सड़क का निर्माण, 36.85 लाख रूपये की अनुमानित लागत से गुडगुड़िया नाला एससी अम्बाला सदर के साथ यूरोपीय सेमेट्री की साइड वॉल का निर्माण किया जाएगा।