Saturday, October 12, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
एअर इंडिया का विमान त्रिची हवाई अड्डे पर उतरा, विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षितमुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में अनाज मंडियों का किया दौरा, किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा महम पूर्व विधायक बलराज कुंडू हुए बीजेपी में शामिलहरियाणा CM सैनी को अचानक दिल्ली बुलाया,शपथग्रहण की तैयारियों के बीच कुरुक्षेत्र से रवाना, कल रात ही केंद्रीय नेताओं से मिलकर चंडीगढ़ लौटे थेपूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले “कांग्रेस को अपना चुनाव निशान बदल लेना चाहिए और पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए”हनुमान जी ने संजीवन बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाएचंडीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह होगा भव्य,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सैनी वक्फ संपत्तियों का उपयोग और दुरुपयोग,सुधार की मांग
 
Haryana

हनुमान जी ने संजीवन बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाए

October 11, 2024 04:02 PM
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन पर्व पर श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा वीरवार की रात्रि को रावण-अंगद संवाद एवं लक्ष्मण मूर्छा की लीला का बेहतरीन मंचन किया गया। प्रभू श्रीराम जी की लीलाओं के मंचन को देखने के लिए जबरदस्त भीड उमड रही है। 
प्रभू श्रीराम की सोच थी कि युद्ध ना हो और बातचीत से ही रावण से मामला निपट जाए। युद्ध हुआ तो लाखों निरअपराधों की जान जाएगी। इसीलिए वे रावण को समझाने का एक और मौका देते हैं और किशकिंधा के युवराज अंगद को अपना संदेशवाहक बनाकर लंका में भेजते हैं ताकि वह रावण को अ‘छी तरह से समझा सके। उस समय के महान इंजीनीयरों नल  एवं नील ने समुुंद्र में पत्थरों से बेहतरीन पुल का निर्माण किया। ताकि इस पुल के माध्यम से प्रभू श्रीराम अपनी सेना के साथ आसानी से लंका पर चढाई कर सकें।
  लंका पहुंचने के बाद अंगद को आदर सहित रावण के दरबार में ले जाया गया। अंगद ने लंकेश को काफी समझाया के वह प्रभू श्रीराम जी के चरणों में जाकर गिर जाए और अपने अपराधों की क्षमा मांग ले। प्रभू श्रीराम बडे ही सरल ह्दय हैं और वे उसके सारे अपराधों को माफ कर देंगें। लेकिन रावण नहीं मानता है। अंगद ने रावण से कहा कि वह प्रभू श्रीराम जी की सेना का सबसे दुर्बल इंसान है। और वह अपनी ताकत का छोटा से नमूना दिखाना चाहता है। अंगद ने रावण से कहा कि वह अपना पैर जमीन पर टिका रहा है यदि उसका कोई भी योद्धा उसके पैर को जमीन से उठा देगा तो प्रभू श्रीराम जी की हार और रावण की जीत हो जाएगी। रावण ने अंगद की शर्त को मंजूर कर लिया। 
रावण का एक भी योद्धा अंगद के पैर को जमीन से उठाना तो दूर की बात है पैर को हिला तक नहीं पाया। अंत में रावण ने अंगद के पैर को जमीन से उठाना चाहा तो अंगद अपने पैर को हटा लेता है और कहता है कि यदि तूझे पैर ही पकडने हैं तो प्रभू श्रीराम जी के पैर पकड वो तेरे सारे अपराध माफ कर देंगें। यहां से अंगद युद्ध का ऐलान करता है। 
प्रभू श्रीराम जी के खेमे से लक्ष्मण जी को युद्ध की कमान सौंपी जाती है और रावण ने अपनी तरफ से अपने सबसे बलवान पुत्र मेघनाद को युद्ध की कमान सौंपी। दोनों पक्षों में जबरदस्त युद्ध होता है। मेघनाद जब लक्ष्मण जी पर विजय नहीं पा सका तो उसने ब्रह्मशक्ति का वार लक्ष्मण जी पर किया। ब्रह्मशक्ति का लक्ष्मण जी ने आदर किया और इसके लगने से वे मूर्छित हो जाते हैं। अपने छोटे भाई के मूर्छित होने पर प्रभू श्रीराम विलाप करते हैं जिसको देखकर दर्शकगण भाव विभोर हो जाते हैं।  रामादल में मायूसी छा जाती है।
विभिषण ने श्रीराम को बताया कि लक्ष्मण जी का उपचार लंका का सुषेण वैध कर सकता है। प्रभू श्रीराम  ने हनुमान जी को लंका भेजा और हनुमान जी लंका से सुषेण वैध को ले आते हैं। सुषेण वैध ने लक्ष्मण जी को देखकर कहा कि विंध्याचल पर्वत से संजीवन बूटी को सूर्य निकलने से पूर्व लाना होगा। तभी लक्ष्मण जी के प्राण बचाए जा सकते हैं।
हनुमान जी विंध्याचल पर्वत पर पहुंचकर संजीवनी बूटी को पहचान नहीं सके और वे पूरा पर्वत उठा लाते हैं। भरत जी आकाश में हनुमान की को देखकर समझते हैं कि कोई दैत्य जा रहा है। वे बाण चलाते हैं। बाण लगते से हनुमान जी जमीन पर गिरते हैं और हे राम कहते हैं।  भरत ने प्रभू श्रीराम का नाम सुना तो वे चौंक गए। हनुमान जी  ने उनको सारा वृतांत बताया तो भरत जी ने हनुमान जी को अपनी कमान पर बैठाकर प्रभू श्रीराम जी के पास भेजा। संजीवन बूटी आने पर सुषेण वैध ने लक्ष्मण जी को दवाई पिलाई जिससे लक्ष्मण जी ठीक हुए और रामादल में खुशी हुई। प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण गले मिलते हैं।
प्रभू श्रीराम की भूमिका अश्विनी शर्मा, लक्ष्मण टोनी सोनी, हनुमान जी पपन अग्रवाल, विभीषण दलीप , अंगद  लखपत कौशिक,  रावण  लाला सिकरवाल, मेघनाथ अरुण सेन, मंत्री  राहुल जोशी, प्रकाश  प्रजापति ने अभीनीत किया। 
 जब प्रभू श्रीराम ने सुषेण वैद्य से कहा मेरा भाई मर जाता है तो मर जाने दो अपना धर्म मत बिगाडो:-
लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान ही लंका से सुषेण वैद्य को ले आते हैं। प्रभू श्रीराम ने सुषेण वैद्य से अपने अनुज लक्ष्मण का उपचार करने के लिए कहा । लेकिन इस पर सुषेण वैध कहते हैं कि वह लंका का वैद्य है और ऐसे में वह अपने विरोधी दल के मरीज का उपचार कैसे कर सकता है। सुषेण वैध कहते हैं कि  लक्ष्मण जी का उपचार करने के लिए उनका धर्म मनाही करता है। इस पर प्रभू श्रीराम ने सुषेण वैद्य से कहा कि यदि मेरा भाई मरता है तो आप इसे मर जाने दें लेकिन अपने धर्म को ना बिगाडे। अपने धर्म पर बने रहें। प्रभू श्रीराम जी की इस महानजा और धर्म का पाठ पढाने पर सुषेण वैद्य उनसे खुश हो जाता है और लक्ष्मण जी का उपचार करने के लिए तैयार हो जाता है।
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में अनाज मंडियों का किया दौरा, किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा महम पूर्व विधायक बलराज कुंडू हुए बीजेपी में शामिल हरियाणा CM सैनी को अचानक दिल्ली बुलाया,शपथग्रहण की तैयारियों के बीच कुरुक्षेत्र से रवाना, कल रात ही केंद्रीय नेताओं से मिलकर चंडीगढ़ लौटे थे
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले “कांग्रेस को अपना चुनाव निशान बदल लेना चाहिए और पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए”
चंडीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह होगा भव्य,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सैनी
हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटा दिया गया है
*15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण* *तैयारियों के लिए डीसी, पंचकूला की अध्यक्षता में बनी कमेटी*
हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हड़ताल की समाप्त
चंडीगढ़ : हरियाणा से आदर्श चुनाव आचार संहिता हटाई गई भारत के चुनाव आयोग ने पत्र जारी करके हरियाणा और जम्मू कश्मीर से चुनाव की आदर्श आचार संहिता को हटाया चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के चलते आचार संहिता हटाई गई हरियाणा में आचार संहिता हटने के बाद रुके हुए जरूरी प्रशासनिक कामकाज शुरू हो सकेंगे
हरियाणा के सीईओ ने विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंपी