हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्री पंकज अग्रवाल, आईएएस, ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा की नई विधानसभा के विधिवत गठन की सूची सोंपी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल के साथ श्रीमती हेमा शर्मा, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, श्री प्रशांत पवार, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, श्री एसबी जोशी, प्रधान सचिव, भारत चुनाव आयोग, श्री केपी सिंह, सचिव, मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग, श्री महिंदर डोगरा, अनुभाग अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग, और श्री राकेश कालरा, संपर्क अधिकारी, सीईओ कार्यालय, हरियाणा। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, आईएएस, भी उपस्थित रहे।