Monday, September 23, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी चंडीगढ़ में पवन खेड़ा अध्यक्ष मीडिया एवं प्रचार, संचार विभाग, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने प्रेसवार्ता करते हुएकांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को दी बधाईदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 12 बजे संभालेंगी CM का पदभारदिल्ली: खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, सिख छात्र ने लगाया पगड़ी उतारने का आरोपवाल्मीकि जयंती पर दलित बस्तियों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी VHPविनेश फोगाट हरियाणा की बेटी, कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई: नायब सिंह सैनीकांग्रेस के सत्ता संभालने के कुछ ही महीनों के भीतर बरवाला में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल हकीकत बन जाएगा - चन्द्रमोहनबूढ़ी कांग्रेस रोहतक और हरियाणा को 20 साल पीछे धकेलना चाह रही, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
 
Haryana

नौकरी बेचते-बेचते खुद अपने ही जाल में फंसी कांग्रेस, सत्ता में आने से पहले ही कर दिया युवाओं के भविष्य का सौदा

September 22, 2024 04:47 PM
कांग्रेस अपने बछाए जाल में खुद ही फंसती जा रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी हुड्डा के हवाले से लगातार नौकरी बेचने की बात कर रहे हैं। खुलेआम बोल रहे हैं कि एक पर्चे पर रोल नंबर लिखकर ले आना नौकरी हम देंगे। नौकरियों में अपना-अपना कोटा भी फिक्स बता रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस ने हरियाणा और युवाओं को बेचने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। 10 साल से सत्ता से बेदखल कांग्रेस छटपटा रही है और युवाओं के भविष्य का सौदा कर बैठी है। कांग्रेस नेताओं के नौकरी में पर्ची और खर्ची वाले बयान से प्रदेश के युवाओं में रोष है। नौकरी बेचने के बयानों की चौतरफा निंदा हो रही है।
कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में खर्ची-पर्ची सिस्टम द्वारा नौकरियों की किस तरह बंदरबांट की गई, इस बात का खुलासा खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों से कर रहे हैं। सबसे पहले फरीदाबाद एनआईटी के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने मंच से खुलकर बोला है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से ही नौकरियों का कोटा तय कर दिया है। नीरज शर्मा ने मंच से बोला है कि खुला चैलेंज करता हूं कि हुड्डा साहब सत्ता में आए तो 2 लाख नौकरियां देंगे और दो हजार मेरे कोटे की हैं। 50 वोट पर एक नौकरी पक्की है, ये मेरिट का सिस्टम अपनी समझ से बाहर है। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के इस बयान ने कांग्रेस और हुड्डा के नौकरी बेचने वाले कारनामे को साबित कर दिया है। इस बयान पर कांग्रेस चौतरफा घिर सकती है। इसके बाद असंध से कांग्रेस प्रत्याशी ने बयान दिया था कि सत्ता में आए तो सबसे पहले अपना घर भरेंगे, अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे। अब गन्नौर से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा और बेटे नौकरी बेचने की बात कर रहे हैं। अब कांग्रेस की पर्ची-खर्ची की नीति जगजाहिर हो चुकी है, प्रदेश को लोगों अब कांग्रेस की नियत और नीति भी साफ दिखने लगी है। कांग्रेस ने प्रदेश को गर्त में धकेलने का फुल प्रूफ प्लान बना रखा है। कांग्रेस सत्ता में आई तो यह तय है कि युवाओं को बिना रुपयों के नौकरी नहीं मिलेगी, इसकी सबसे बड़ी मार गरीब परिवारों पर पड़ेगी।

युवाओं को ये सच जानना जरूरी
नौकरियों को लेकर हिसाब मांग रही कांग्रेस खुद ही कटघरे में खड़ी हो गई है। हरियाणा में कांग्रेस के 10 साल और भाजपा के 10 साल में नौकरी देने का अंतर लगभग दोगुना है। भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले लगभग दोगुनी नौकरी युवाओं की दी है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के 2005 से 2014 तक शासन में कुल 86 हजार 67 युवाओं को नौकरी दी गई, जबकि भाजपा ने 2014 से 2024 तक के कार्यकाल में 1 लाख 43 हजार सरकारी नौकरियां दी गई। इसका बड़ा कारण यह भी है कि कांग्रेस के शासन में नौकरी पाने के लिए युवाओं को रुपये देने पड़ते थे और नेता जी की सिफारिश करवानी पड़ती थी। पर्ची बनती थी और नेता से लेकर अधिकारियों की जेब गर्म होती थी तब जाकर युवाओं को नौकरी मिलती थी। पूरा प्रदेश जानता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में एक विशेष क्षेत्र के युवाओं को नौकरी मिली, नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी मिलती थी। अब फिर पर्ची खर्ची में हुड्डा को उन्हीं के नेता ने मुसीबत में डाल दिया है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में रोजगारों की कमी और खर्ची-पर्ची से भर्तियों से लगा दाग कांग्रेस के दामन से छुड़ाए नहीं छूट रहा है।

भाजपा ने फॉर्मल सेक्टर में 1.60 करोड़ नौकरियां, कांग्रेस में सिर्फ 46.20 लाख थी
सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रोजगार की मांग और आपूर्ति के लिए डिजिटल पोर्टल बनाए गए। ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के शासन में 46.20 लाख फॉर्मल सेक्टर की नौकरियां दी गई थी, जबकि भाजपा शासन में यह आंकड़ा बढ़कर 1.60 करोड़ हो गया। यह आंकड़ा भी दोगुने से ज्यादा है। भाजपा ने सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के सृजन में हर क्षेत्र का ध्यान रखा और पूरी प्लानिंग से युवाओं को रोजगार दिया।



Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी चंडीगढ़ में पवन खेड़ा अध्यक्ष मीडिया एवं प्रचार, संचार विभाग, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने प्रेसवार्ता करते हुए
विनेश फोगाट हरियाणा की बेटी, कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई: नायब सिंह सैनी
कांग्रेस के सत्ता संभालने के कुछ ही महीनों के भीतर बरवाला में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल हकीकत बन जाएगा - चन्द्रमोहन
बूढ़ी कांग्रेस रोहतक और हरियाणा को 20 साल पीछे धकेलना चाह रही, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है" - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, भाजपा ने बाबा साहेब के घर को स्मारक बनायाः योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सिंतबर को नमो एप से देंगे जीत का मंत्र : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
केन्द्र सरकार में ऊर्जामंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अम्बाला छावनी में पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के शॉप टू शॉप प्रचार कार्यक्रम में शिरकत की, इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने चुनाव कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया और अम्बाला छावनी के प्रमुख बाजारों में शॉप टू शॉप कार्यक्रम में दोनों नेता हजारो कार्यकर्ताओं के साथ चले
भिवानी:राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,शेरपुरा गांव के पास पेड़ से टकराई गाड़ी,राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को लगी चोट,हिसार के निजी अस्पताल में सुभाष बराला हुए एडमिट
भिवानी:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं के साथ किया संवाद