(विशाल)बादशाहपुर विधान सभा में गूंज रहा है एक ही नारा।बीरू जहा जीत वहा। बीरू जहा जनता वहा न। बीरू विकास वहा। फिर समझो बीरू जहा वोट भी वहा। गली गली में चर्चा का विषय बन गया है
झाड़ू पर मोहर लगाओ। बीजेपी और कांग्रेस को भगाओ।
आम आदमी पार्टी के बादशाहपुर से उम्मीदवार बीरू सरपंच लगातार अपने समर्थको के साथ बादशाहपुर विधान सभा से जीत की ओर बड़ रहे है बीरू सरपंच की यह खूबी है की जब भी करते है कुछ बड़ा धमाका करते है बीरू का कहना है की वह जनहित के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है मेरे लिए मेरे देश और मेरे देश की जनता पहले है विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं जनता के बीच में रहा हूं गुरुग्राम में बीरू सरपंच के दरवाजे 36 बिरादरी के लिए हमेशा दरवाजे खुले है उन्होंने हमेशा जनता की प्रॉब्लम को समझा है आगे भी समझेंगे। उन्हे उम्मीद है की विधान सभा चुनाव में जनता मुद्दो पर वोट देती है विकास पर वोट देती है
इस दौरान बादशाहपुर की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की टूटी सड़को, स्कूल, हॉस्पिटल, ख़राब सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने का काम बीरू सरपंच करेगा।
पिंकी राणा की महिला मदली ने बड़ी बात कह दी और कहा की बीरू काम के बदले नोट मांग रहा है बीरू है असली बाकी सब नकली।