नवनीता सिंह(गुरूग्राम):पंकज ने कहा की बीजेपी ने गुरुग्राम के लोगों को ठगा है आज चुनाव में जनता वोट की चोट से सबक सिखाएगी। पंकज ने कहा की गुरुग्राम के चुनाव में कांग्रेस बढ़त से चल रही है हर गली और मोहले में मोहित मदनलाल ग्रोवर की जितने की चर्चा हो रही है उन्होंने कहा की कांग्रेस आ रही है बीजेपी का रही है पंकज ने 10 साल की बीजेपी की नाकामियों का जिक्र करते हुए कहा की नगर निगम में चालिस वार्ड बना दिया मगर एससी एसटी की सीट घटा दी है
पंकज ने कहा की हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है आज हरियाणा के युवाओं को।नोकरी के लिए इजरायल भेजा जा रहा है
पंकज डाबर ने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार दे राष्ट्र विकास करता है मगर बीजेपी ने इन तीनों पर ध्यान अमीरों के उपर।ध्यान दिया है
कांग्रेस हरियाणा में रिकॉर्ड्स तोड़ सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएगी और जनहित के कार्य करेगी। गुरुग्राम जो आज कूड़ा ग्राम बन चुका है फिर से उसको स्वच्छ और साफ बनाएगी।