हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दिल्ली से अपना घोषणापत्र जारी करेगी। जिसमें 10 से ज्यादा गारंटियों की घोषणा होने की संभावना है। इन घोषणाओं में महिला, युवा, किसान और बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कांग्रेस कर सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कांग्रेस की महत्वपूर्ण गारंटियों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। जिसमें 500 रुपए में सिलेंडर, 2 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करना, बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए देना शामिल है। इन घोषणाओं के अलावा कांग्रेस एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा समेत कई और महत्वपूर्ण घोषणाएं आज कर सकती है।