Thursday, September 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
कांग्रेस के घोषणापत्र को पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- "यह घोषणा पत्र धोखे का पत्र, झूठ का पुलिंदा और इसे नदी में फेंक देना चाहिए”चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। रोहतक में 10:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र को करेंगे जारी।बेहतर गुरुग्राम बनाने निकला हूं, बेहतर गुरुग्राम बनाकर दूंगा: नवीन गोयलकांग्रेस गुरुग्राम की चारो विधान सभा का चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी:पंकज डाबर5 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 8 अक्टूबर की दोपहर से पहले ही भाजपा हरियाणा से गायब हो जाएगी:वर्धन यादवकांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की जमीन हड़पकर प्रॉपर्टी डीलिंग की : तेजपाल तंवरनौकरी बेचने वाले बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने, कांग्रेसी कर रहे अपना घर भरने की बात: अशोक छाबड़ादिल्ली: 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी
 
Haryana

प्रदेश में भाजपा को एक और मौका मिलेगा तो सोहना-तावडू क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे:तेजपाल तंवर

September 15, 2024 01:54 PM

प्रदेश के विकास के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कुछ काम वर्ष 2019 से पहले अधूरे रह गए थे, उन कार्यों को पूरे करने के लिए प्रदेश में भाजपा को एक और मौका मिलेगा तो सोहना-तावडू क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। यह बात भाजपा के सोहना से प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि रिठौज गवर्नमेंट कॉलेज के भवन का निर्माण दो साल से बंद पड़ा है, इसके लिए तीन करोड़ के अतिरिक्त बजट को सीएम नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोहना क्षेत्र में बने गुरुग्राम-सोहना नेशनल हाईवे से एक घंटे का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाता है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने सहजावास, बहल्पा, खेड़ला, दमदमा, अभयपुर, लोहटकी, सिरसका, गढ़ी मुरली, महेंद्रवाड़ा व वाटिका कुंज भोंडसी में जनसभाएं की। इस दौरान उन्हें लोगों ने भरपूर समर्थन का वादा किया। पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि अगले महीने से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही रिठौज गवर्नमेंट कॉलेज का बंद पड़ा कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर पक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए स्वयं वे सीएम से भी मिले हैं और क्षेत्र के एकमात्र कॉलेज होने की बात कहते हुए उन्होंने भवन निर्माण में तेजी लाने की बात कही है। इस दौरान पूर्व विधायक तेजपाल तंवर के साथ सोहना से सहीराम तंवर उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कांग्रेस के घोषणापत्र को पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- "यह घोषणा पत्र धोखे का पत्र, झूठ का पुलिंदा और इसे नदी में फेंक देना चाहिए”
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। रोहतक में 10:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र को करेंगे जारी।
बेहतर गुरुग्राम बनाने निकला हूं, बेहतर गुरुग्राम बनाकर दूंगा: नवीन गोयल
कांग्रेस गुरुग्राम की चारो विधान सभा का चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी:पंकज डाबर 5 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 8 अक्टूबर की दोपहर से पहले ही भाजपा हरियाणा से गायब हो जाएगी:वर्धन यादव
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की जमीन हड़पकर प्रॉपर्टी डीलिंग की : तेजपाल तंवर
नौकरी बेचने वाले बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने, कांग्रेसी कर रहे अपना घर भरने की बात: अशोक छाबड़ा
हरियाणा: चुनाव जीतने पर महिलाओं को हर महीने 2 हजार रु. देगी कांग्रेस, गारंटी पत्र में किया वादा,चंडीगढ़ में रिलीज होगा पूरा मेनिफेस्टो सूत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र हरियाणा चुनाव: कांग्रेस कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी