एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। तत्काल न्यूज (गुरुग्राम):सोहना-तावडू से भाजपा के प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिना भेदभाव के रोजगार देते हुए समान विकास कराए। इससे खर्ची-पर्ची के जमाने लद गए। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। विरोधी मुद्दा तलाशने में जुटे हुए हैं। लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार वाले दिन देख चुकी है। तेजपाल तंवर ने शुक्रवार को तावडू क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाएं की और अपने जनसंपर्क को तेज कर दिया।
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने तावडू ब्लॉक के गांव मोहम्मदपुर अहीर, कोटा, खंडेवला, बिस्सर-अकबरपुर, खेड़की, बाघनकी, पाड़ा, कलवाड़ी व झामूवास गांवों में जनसभाओं का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं इस दौरान के साथ वरिष्ठ समाज सेवी अंतराम तंवर हरबीर अधाना, रामगढ़ के बलेशर तंवर, सतीश नागर, मुकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष, सुरेश प्रधान पूर्व मंडल अध्यक्ष, नरेश चेयरमैन, रामू चेयरमैन, राजकुमार बोहरा, सुभाष यादव व सोनी प्रसाद के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। तेजपाल तंवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 में तीन हजार करेाड़ रुपए के विकास कार्य करवाए थे। आज वे उन्हीं कार्यों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। लोग उनके प्रेम व समर्थन साफ दिखाई दे रहा है। उनकी छवि किसी से छुपी नही है। वे पिछले 30 साल से भारतीय जनता पार्टी में रहकर समाजसेवा कर रहे हैं। जबकि अन्य पार्टियां रोजाना दल बदलने वाले नेताओं को टिकट देकर लोगों को धोखा देने का काम कर रही हैं। नेताओं को परखने के बाद ही पता चलता है कि कौन कितने पानी में है। ऐसे में जनता सोच समझकर ही मतदान करें। कुछ लोग उन्हें बरगलाने का काम करेंगे।